कभी रिकॉर्ड बना रही अडानी की कंपनी, अब 68 हजार करोड़ के घाटे में
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट एसईजेड का शेयर 52 हफ्तों के हाई से काफी नीचे आ चुका है
10:49 AM Nov 19, 2024 IST | Ayush Mishra
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट और एसईजेड का शेयर 52 हफ्तों के हाई से काफी नीचे आ चुका है
3 जून को अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का शेयर 1607.95 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर था
मंगलवार को कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1281.40 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखा
इसका मतलब है कि अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयर में 326.55 रुपए प्रति शेयर की गिरावट देखने को मिल चुकी है
3 जून को अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का शेयर 52 हफ्तों के हाई पर था, तब से कंपनी का शेयर 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के मार्केट कैप में तब से अब तक बड़ी 67,914.76 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है
जब अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का शेयर 3 जून को 52 हफ्तों के हाई पर था तो कंपनी का मार्केट कैप 3,47,339.53 करोड़ रुपए था
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयरों में तब से अब तक बड़ी गिरावट आई है, जिसकी वजह से मार्केट कैप 2,79,424.77 करोड़ रुपए पर आ गया है
Advertisement
Advertisement