Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का ICC पर बड़ा आरोप, कहा- पिछले 10 साल में ICC ने क्रिकेट को खत्म कर दिया

शोएब ने कहा कि आईसीसी से पूछिये कि पिछले दस साल में क्रिकेट का स्तर बढ़ा है या गिरा है। अब शोएब बनाम सचिन मुकाबले कहां हैं।

03:01 AM May 27, 2020 IST | Desk Team

शोएब ने कहा कि आईसीसी से पूछिये कि पिछले दस साल में क्रिकेट का स्तर बढ़ा है या गिरा है। अब शोएब बनाम सचिन मुकाबले कहां हैं।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आईसीसी ने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म करके घुटनों के बल ला दिया है। स्पोर्ट्स के एक टीवी चैनल पर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में शोएब ने सफेद गेंद के क्रिकेट में खेलने के कुछ नियमों पर नाराजगी जताई जिसने इस प्रारूप को बल्लेबाजों का मददगार बना दिया है।
Advertisement
मांजरेकर ने शोएब से पूछा था कि सीमित ओवरों के मैच में तेज गेंदबाज धीमे हो रहे हैं और स्पिनर तेज गेंद डाल रहे हैं, इस पर आपका क्या कहना है । शोएब ने जवाब में कहा,‘‘मैं साफ साफ कहूं। आईसीसी क्रिकेट को खत्म कर रही है। मैं खुलेआम कह रहा हूं कि आईसीसी ने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म कर दिया है। बहुत खूब जो सोचा था आपने वो किया।’’ उनका मानना है कि प्रति ओवर बाउंसरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिये क्योंकि अब दो नई गेंद है और सर्कल के बाहर अधिकांश समय चार ही फील्डर हैं।
शोएब ने कहा कि आईसीसी से पूछिये कि पिछले दस साल में क्रिकेट का स्तर बढ़ा है या गिरा है। अब शोएब बनाम सचिन मुकाबले कहां हैं। तेंदुलकर के बारे में उन्होंने कहा,‘‘मैं कभी उनके साथ आक्रामक नहीं होता था क्योंकि दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिये काफी सम्मान रहा है। लेकिन मैं उसके बल्ले को खामोश रखने की कोशिश करता था। मसलन भारत के 2006 के पाकिस्तान दौरे पर वह टेनिस एलबो से जूझ रहा था तो मैं उसे इतने बाउंसर डालता था कि वह हुक या पूल नहीं लगा सके।’’ एक सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि यह देखना रोचक होता कि विराट कोहली सामने वसीम अकरम, वकार युनूस या शेन वार्न के होने पर कैसा प्रदर्शन करते।
Advertisement
Next Article