कोरोना के मद्देनजर MP में महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग होगी अनिवार्य
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग होगी।
03:10 PM Feb 23, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। शिक्षा मंत्री सारंग की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित उनके कक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई।राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस बैठक में सर्व-सम्मति से तय हुआ कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाये।
Advertisement
थाना स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में समाजसेवी और व्यापारियों की बैठक कर जन-जागरूकता के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि जिले में मेला स्थान पर कोरोना गाइड-लाइन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये। सभी बाजारों में दुकानदारों को मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये जायें।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकरणों को लेकर ज़िले के जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के साथ ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान महाराष्ट्र से आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की अनिवार्यता और धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/1rCfLK8p5l
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) February 23, 2021
नगर निगम जन-जागरूकता के लिये रोको-टोको अभियान को पुन: शुरू करे और मास्क नही लगाने पर 100 रुपये का अर्थदण्ड लिया जाये। हाट-बाजारों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करवाया जाये। बैठक में विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, पी.सी. शर्मा, विष्णु खत्री सहित कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त के.वी.एस। चौधरी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement

Join Channel