+

आदिल ने पैपराजी के सामने गलती से प्ले किया हनीमून वीडियो, वीडियो देख मुंह छुपाती नजर आई Rakhi Sawant

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों खूब कंट्रोवर्सी में फसती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल हाल ही में राखी सावंत की मां की हालत भी काफी ज्यादा गंभीर हुई थी। साथ ही राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के रिश्तें को लेकर भी राखी काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही थी।
आदिल ने पैपराजी के सामने गलती से प्ले किया हनीमून वीडियो, वीडियो देख मुंह छुपाती नजर आई Rakhi Sawant
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों खूब कंट्रोवर्सी में फसती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल हाल ही में राखी सावंत की मां की हालत भी काफी ज्यादा गंभीर हुई थी। साथ ही राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के रिश्तें को लेकर भी राखी काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही थी। हालांकि राखी का शादी वाला मामला अब सुलझ गया हैं। लेकिन इस बीच एक बार एक फिर से आदिल दुर्रानी ने पैपराजी के सामने एक ऐसी वीडियो प्ले कर दी है जिसे देख राखी भी शर्म से लाल हो गयी हैं।  
दरअसल सोशल मीडिया पर राखी और आदिल की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। राखी सावंत और आदिल खान पैपराजी के सवालों का जवाब दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने आदिल से वो गिफ्ट दिखाने के लिए कहा, जो उन्होंने दुबई में दिया था। आदिल मीडिया में अपने फोन से वीडियो/फोटो स्वाइप कर रहे थे कि तब ही कुछ और ही सामने आ गया था। आदिल ने वीडियो प्ले किया और पैप्स की तरफ कैमरा घुमा दिया।

इस दौरान जब राखी ने ध्यान दिया कि कैमरे में कुछ और ही दिखाया जा रहा है, तो उन्हें शर्म आ गई। राखी ने आदिल से कहा, 'ये तो बिस्तर दिख रहा है जान। क्या कर रहे हो। हनीमून वाला बेड दिख रहा है।'इतना सुनते ही आदिल भी शर्मसार हो गए। इसके बाद उन्होंने वह वीडियो प्ले किया, जिसमें यह दिखाया गया कि राखी सावंत को क्या गिफ्ट दिया था। आदिल ने राखी को सोने का फोन दिया है, जिसे स्पेशली राखी के लिए ही डिजाइन करवाया गया।
बता दे की राखी सावंत ने सात महीने पहले ही आदिल दुर्रानी के साथ निकाह कर ली थी। दोनों ने कोर्ट में जाकर अपने रिश्ते पर मुहर लगवाई थी। जिसकी तस्वीरें अब जाकर राखी ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया हैं। जो की अब तेजी से वायरल भी हो रही हैं। 

facebook twitter instagram