प्रभास की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष के बजट ने हिलाया मेकर्स का दिमाग, बाहुबली फ्रैंचाइजी को भी छोड़ा पीछे
साउथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बजट ने बाहुबली फ्रैंचाइजी को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने का टैग लेने के लिए तैयार है।
साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म बाहुबली से पूरे देश में काफी मशहूर हो गए हैं।
देश और दुनिया में एक्टर के चाहने वालों की अब कोई कमी नहीं है। ऐसे में एक्टर को बिग स्क्रीन पर देखने के
लिए उनके फैंस हमेशा ही बहुत उत्साहित रहते हैं। ऐसे में प्रभास अपने करियर की अब
तक की सबसे बिग बजट फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस फिल्म से पहले अभिनेता ने बाहुबली फ्रैंचाइजी में काम किया था, जिसका बजट लगभग 500 करोड़ था।खबरों के मुताबिक प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का बजट एक्टर ही फिल्म
बाहुबली के बजट को पीछे छोड़ने वाला है। आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने
का टैग अपने सिर सजाने वाली है।
फेमस डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बन रही
आदिपुरुष 500 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनने जा रही है और इस बजट में अभी प्रिंट और प्रचार के लिए आवंटित बजट को जोड़ा
भी नहीं गय है जिसका मतलब साफ है कि फिल्म का पूरा बजट 500 करोड़ से भी ज्यादा
होने वाला है। जो इससे पहले किसी और फिल्म का नहीं रहा है।
बता दें कि इस फिल्म में एक्टर प्रभास भगवान राम के रूप में दिखाई देने वाले
हैं। इस फिल्म में कई बॉलीवुड स्टार्स भी अहम रोल में नजर आने वाले है। फिल्म में
कृति सेनन देवी सीता के किरदार में दिखेंगी। तो वहीं बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान
फिल्म में रावण का रोल प्ले करने वाले है। इनके अलावा सोनू की टीटू की स्वीटी फेम
एक्टर सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले है।
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘आदिपुरुष 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। हम जानते हैं कि ये फिल्म पहले
दिन ही हाउसफुल होगी। इसलिए हम फिल्म को बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हम
जानते हैं कि लोग इसे मूल्य निर्धारण के बावजूद देखने आएंगे क्योंकि यह अपनी तरह
का एक अनूठा सिनेमा है और इसकी क्षमता सीमित है।‘
बताया जा रहा है कि फिल्म का कैंपेन अक्टूबर महीने से शुरु होने की उम्मीद है।
इस फिल्म का इंतजार दर्शक बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल जनवरी
महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने आएगी। प्रभास के फैंस इस फिल्म के लिए काफी
ज्यादा उत्साहित है। एक्टर आखिरी बार फिल्म राधे श्याम में दिखाई दिए थे। यह फिल्म
ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।