For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

किंग खान से डरे बाहुबली, अब इस दिन रिलीज होगी प्रभास की आदिपुरुष

प्रभास की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज छह महीने के लिए टाल दी गई है। निर्देशक ओम राउत ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा है कि “आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है।”

11:35 AM Nov 07, 2022 IST | Desk Team

प्रभास की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज छह महीने के लिए टाल दी गई है। निर्देशक ओम राउत ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा है कि “आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है।”

किंग खान से डरे बाहुबली  अब इस दिन रिलीज होगी प्रभास की आदिपुरुष

साउथ सुपरस्टार
प्रभास की फैन फॉलोइंग का कोई हिसाब नहीं है, देश से लेकर विदेशों तक बाहूबली
एक्टर की दीवानगी देखने को मिलती है। इन दिनों प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष
को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। आदिपुरुष का टीजर आउट हो चुका है वहीं अब
प्रभास के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है क्योंकि दिपुरुष की रिलीज छह महीने के लिए टाल दी गई है।

इस बात बात की जानकारी खुद आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत ने सोशल मीडिया के
जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। ओम राउत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट
किया है जिसमें बताया गया है कि “आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा
अधिक समय देने की आवश्यकता है।” इसलिए अब फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी।

ओम राउत की पोस्ट में लिखा, आदिपुरुष केवल एक
फिल्म नहीं, प्रभु श्री राम के प्रति
भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक
है। दर्शकों के एक अद्भुत अनुभव देने के लिए, आदिपुरुष के
निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है। आदिपुरुष अब जून 16, 2023 को प्रदर्शित होगी। हम एक ऐसी फिल्म बनाने
के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर संपूर्ण भारत को गर्व होगा। इस रामराज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेरित करता रहा
है और करता रहेगा।

बता दें कि प्रभास स्टारर आदिपुरुष पहले अगले साल की शुरुआत में जनवरी महीने
में ही रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया
है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह
अहम रोल में है। फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे।

खबरों के मुताबिक, अगले साल संक्रांति के जिस हफ्ते में आदिपुरुषरिलीज होने वाली थी, उसी हफ्ते में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्याऔर नंदमुरी बालकृष्णन स्टारर वीरा सिम्हा रेड्डीभी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसी के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म पठान भी 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। पठान से चार साल बाद किंग खान बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में पठान को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×