अदिति राव हैदरी ने खरीदी ऑडी की दमदार SUV, शोरुम के बाहर पूजा करते हुए वायरल हुई तस्वीरें
अदिति राव हैदरी के गाड़ी कलेक्शन में एक कार और जुड़ गई है। अदिति ने हाल ही में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ऑडी क्यू 7 गाड़ी खरीदी है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पिछले कई महीनों से बॉलीवुड सेलेब्स का इस कार के प्रति प्यार बढ़ता जा रहा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपने ग्रेसफुल लुक के कारण हमेशा चर्चा में
बनी रहती हैं। भले ही एक्ट्रेस बहुत समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं,
लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस के बीच
हमेशा छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने चाहने
वालों के साथ साझा करती है। हाल ही में अदिति की कार शोरूम के बाहर गाड़ी की पूजा
करते हुए एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
दरअसल अदिति राव हैदरी के गाड़ी कलेक्शन में एक कार और जुड़ गई है। अदिति ने
हाल ही में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ऑडी क्यू 7 गाड़ी खरीदी है। इसकी तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऑडी के मुंबई वेस्ट शोरुम के आधिकारिक
इंस्टाग्राम अकाउंट से अदिति के जरिए अपनी कार की चाबियां लेने की तस्वीरें शेयर की
गई है।
इन तस्वीरों में से पहली फोटो में एक्ट्रेस को नीली कार के सामने शोरुम के दो
कर्मचारियों से गिफ्ट हैम्पर लेते देखा जा सकता है इसी के बगल में अदिति के नाम और
फोटो वाला एक स्टैंडी भी रखा है जिस पर बधाई अदिति राव हैदरी, ऑडी परिवार में आपका
स्वागत है, लिखा हुआ है। दूसरी फोटो में अदिति रेड कुर्ते में कार की पूजा करती
हुई नजर आ रही हैं।
बता दें पिछले कई महीनों से बॉलीवुड सेलेब्स का इस कार के प्रति प्यार बढ़ता
जा रहा है। अदिति राव हैदरी से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स इस कार को अपना बना चुके
है जिसमें ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्टर संजय कपूर की बेटी
शनाया कपूर, बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और सुनिल शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी
का नाम शामिल है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, फिल्मों के बाद अब अदिति वेब सीरीज में अपना
डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस बहुत जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘जुबली’ सीरीज में नजर आएंगी। अदिति के साथ इसमें
प्रशांत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना और वामिका गाबी भी होंगे।