Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आदित्य इंसां और धीमान इंसां को किया जाएगा गिरफ्तार

NULL

11:06 AM Aug 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को 25 अगस्त को सीबीआई की विशेष कोर्ट द्वारा साध्वी यौन शौषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अब कल 28 अगस्त को बाबा को सजा की अवधि के बारे सीबीआई के विशेष जज जगदीप सिंह द्वारा अपना फैसला सुनाया जाएगा। कल के प्रंबधों पर हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने आज पुलिस मुख्यालय में कॉफ्रैस कर कहा है कि कल सुनवाई के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए है व शांतिपूर्ण तरीके से बाबा को जेल में ही सजा सुनाई जाएगी। जेल में सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।  बी एस संधू ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा की जांच विशेष दल से करवाई जाएगी।  बी एस संधू ने कहा कि हिंसा में कुल 38 लोगो की मौत हुई हैं जिसमें 32 पंचकूला व 6 सिरसा से है।

इसके अलावा 264 लोग हिंसा के शिकार हुए है।  संधू ने कहा कि अब तक हिंसा में शामिल 126 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है व 52के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हालातों को देखते हुए रोहतक 23 पैरामिल्ट्री कंपनियां जिनमें महिला पुलिस भी लगाई गई है। संधू ने कहा कि गत दिवस पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय ने एक समाचार का संज्ञान लिया था और इसी के आधार पर हमने डेरा प्रमुख के काफी नजदीकी प्रवक्ता डा आदित्य इंसा व घीमान इंसा सहित अन्य के विरूद्घ भारतीय दंड संख्या की विभिन्न धाराओं के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया हैै। इन सभी को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा और दोषी पाए जाने की सूरत में इनके विरूद्घ उचित कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने स्पष्टï तौर पर कहा कि चाहे डेरा का या डेरे के बाहर का, कोई भी व्यक्ति हिंसा का दोषी पाया गया तो बख्शा नही जाएगा। चाहे वह कितनी भी बडी पहुंच क्यों न रखता हो।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यह बात भी सामने आई है कि जिस दिन डेरा प्रमुख पर फैसला आना था उस दिन डेरे की तरफ से एक कुर्बानी बिगे्रड का गठन किया गया। इस बिग्रेड के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 लाख रूपए बरामद हुए हैं। हरियाणाा के पुलिस महानिदेशक श्री बी.एस.सन्धू ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा में कुल 103 नाम चर्चा घरों को अब तक सेनेटाईज किया गया है। उन्होंने कहा कि सेनेटाइज किए गए नाम चर्चा घरों में गुरुग्राम में एक नाम चर्चा घर, फरीदाबाद में एक नाम चर्चा घर, पंचकूला में चार नाम चर्चा घर, अम्बाला में 13 नाम चर्चा घर, कुरूक्षेत्र में 10 नाम चर्चा घर, यमुनानगर में सात नाम चर्चा घर, करनाल में 10 नाम चर्चा घर, कैथल में 9 नाम चर्चा घर, पानीपत में 9 नाम चर्चा घर, रोहतक में एक नाम चर्चा घर, सोनीपत में दो नाम चर्चा घर, झज्जर में दो नाम चर्चा घर, भिवानी में तीन नाम चर्चा घर, हिसार में चार नाम चर्चा घर, हांसी में दो नाम चर्चा घर, फतेहाबाद में 17 नाम चर्चा घर, जींद में 6 नाम चर्चा घर, रेवाड़ी में दो नाम चर्चा घर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कैथल में 14 मोटरसाईकल और एक ट्रैक्टर भी बरामद किया गया हैं और एक बड़ा चाकू, एक तलवार और 18 गंडासियां बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला के नाम चर्चा घर से चार दोपहिया वाहन तथा एक कार भी बरामद की है।

(आहूजा)

Advertisement
Advertisement
Next Article