Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आदित्य नारायण ने दिखाया बेटी त्विषा का पहली बार चेहरा, 3 महीने पूरे होने पर शेयर की फोटो

आदित्य नारायण की बेटी त्विषा 3 महीने की हो चुकी है और इस मौके पर उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा सबको दिखाया है। आदित्य और श्वेता ने सोशल मीडिया पर बेटी के फोटोशूट से एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है।

04:08 PM May 23, 2022 IST | Desk Team

आदित्य नारायण की बेटी त्विषा 3 महीने की हो चुकी है और इस मौके पर उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा सबको दिखाया है। आदित्य और श्वेता ने सोशल मीडिया पर बेटी के फोटोशूट से एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है।

बॉलीवुड सिंगर और
टीवी के मशहूर होस्ट आदित्य नारायण के घर इस साल एक नन्ही परी आई है। जिसके आने के
बाद से ही आदित्य की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। आदित्य की वाइफ श्वेता ने 24
फरवरी को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद से ही आदित्य
अपनी फैमली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे है। अब जाकर आदित्य और श्वेता ने
अपनी नन्ही परी का चेहरा दुनिया को दिखाया है।

Advertisement

दरअसल, हाल ही में
ही कपल ने अपनी बेटी का फोटोशूट करवाया। जिसकी एक तस्वीर आदित्य ने अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए आदित्य ने
कैप्शन में लिखा,
कल (24 मई) को बेटी 3 महीने की हो जाएगी। मिलिए
हमारी प्यारी एंजल त्विषा नारायण झा से।

फोटो में त्विषा का
चेहरा साफ नजर आ रहा है। वह एक टोकरी में बैठी बेहद ही प्यारी और क्यूट लग रही
हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई त्विषा की मासूमियत पर अपना दिल हार सकता
है। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने अपनी बेटी का नाम
त्विषा नारायण झा रखा है जिसका मतलब रोशनी और चमक से होता
है।

त्विषा नारायण की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हर कोई त्विषा की
क्यूटनेस की तारीफ कर रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक खुद को त्विषा की तारीफ
करने से नहीं रोक पा रहे है। कंपोजर-सिंगर विशाल ददलानी ने कॉमेंट किया है
, ‘बस यही सबकुछ है। पैरों का आशीर्वाद लेकर शो शुरू करते हैं।

बता दें कि मार्च 2022 में जब आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ
चेट सेशन रखा था
, तो फैंस ने उनसे
बेटी को लेकर काफी सवाल पूछे थे। यह पूछे जाने पर कि बेटी की झलक कब दिखाएंगे तो
आदित्य नारायण ने कहा था कि इसके लिए उन्हें बिटिया की मम्मी से परमिशन लेनी पड़ेगी।
तब आदित्य ने कहा था कि वह 40 दिन तक बेटी की तस्वीर नहीं दिखा पाएंगे।

Advertisement
Next Article