For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर! गाजियाबाद में इस दिन तक रहेंगे स्कूल- कॉलेज बंद, देखें रूट डायवर्ट प्लान

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कांवड़ यात्री रहेंगे।

02:41 PM Jul 21, 2022 IST | Desk Team

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कांवड़ यात्री रहेंगे।

कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर  गाजियाबाद में इस दिन तक रहेंगे स्कूल  कॉलेज बंद  देखें रूट डायवर्ट प्लान
देश में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। जिसको लकेर राज्य की सरकार ने इन कावड़ियों पर अपनी पैनी नजर बनाई रखी हैं। हालांकि, यूपी में सावन को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन नें जिले के सभी स्कूल-कॉलेजो को 26 जुलाई तक बंद कर दिया हैं। क्योंकि धर्मों के नाम कुछ कट्टरपंथी के विचारधाराओं के लोग हिंसा का माहौल पैदा कर सकते है जिसकों लेकर जिला प्रशासन ने यह कठोर निर्णय लिया हैं।
Advertisement
इस वजह से लिया गया स्कल- कॉलेजो को बंद करने का निर्णय
 आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कांवड़ यात्री रहेंगे। इसे देखते हुए जिले में यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है।
Advertisement
शिवरात्रि पर गजियाबाद में रूट प्लान
17 जुलाई से शहर के अंदरूनी हिस्सों में हल्के वाहन भी बंद हो जाएंगे. इसके अलावा एनएच-58 पर भी एक लेन में ही वाहन चलेंगे. जबकि दूसरी लेन कांवड़ियों के लिए  रिजर्व रहेगी. पहले सोमवार को गाजियाबाद के श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में आधी रात से श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी, जिसे देखते हुए रात 12 बजे ही गोशाला अंडरपास को बंद कर दिया जाएगा. यानी गाजियाबाद से नोएडा जाने वालों को न्यू लिंक रोड और एनएच 24 से ही जाना होगा।
26 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कलू- कॉलेज
मिली जानकारी के मुताबिक सावन के इस शुभ अवसर पर जिला प्रशासन यह नहीं चाहता कि जिले में किसी भी प्रकार की हिंसा की गतिविधि हो जाए इसलिए प्रशासन ने स्कूल- कॉलेजो को बंद करने का निर्णय लिया हैं। 26 जुलाई को शिवरात्रि मनाई जाएगी और इस अवसर पर बड़ी मात्रा में कावड़िया मौजूद रहेंगे , और इस स्थिति में बच्चों की सुरक्षा में एक प्रश्न चिंह खड़ा हो सकता हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×