Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अतिथि अध्यापकों को किया जाएगा एडजस्ट

NULL

12:17 PM Aug 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त जे.बी.टी अध्यापकों की ज्वाइनिंग होने से रिलीव होने वाले अतिथि अध्यापकों को एडजस्ट करने का प्रयास किया जाएगा। श्री शर्मा ने आज आश्वासन यमुनानगर जिला से उनके कार्यालय में मिलने आए अतिथि अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी आए हुए थे।

इनके अलावा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल तथा रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा ने भी शिक्षा मंत्री से इन अतिथि अध्यापकों को एडजस्ट करने की सिफारिश की है। शिक्षामंत्री को ज्ञापन देने आए यमुनानगर जिला के अतिथि अध्यापकों ने अंदेशा जताया कि उनके जिला में नवनियुक्त जे.बी.टी. अध्यापकों की नियुक्ति के बाद उनको अपदस्थ किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने उनकी बात को ध्यान से सुना और कहा कि शिक्षा विभाग में अतिथि अध्यापकों ने करीब 10-12 साल बच्चों को पढ़ाया है इसलिए हरियाणा सरकार की तरफ से इनको विभाग में एडजस्ट करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

(आहूजा)

Advertisement
Advertisement
Next Article