Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अदनान सामी ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा, आखिर किस वजह से डिलीट किए थे इंस्टाग्राम पोस्ट!

अदनान सामी ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे, जिसके बाद उनके फैंस बहुत टेंशन में आ गए थे, लेकिन अब उन्होंने खुद इसका खुलासा कर दिया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

10:46 AM Jul 26, 2022 IST | Desk Team

अदनान सामी ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे, जिसके बाद उनके फैंस बहुत टेंशन में आ गए थे, लेकिन अब उन्होंने खुद इसका खुलासा कर दिया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

मशहूर सिंगर अदनान
सामी ने हाल ही में सभी को उस वक्त चौंका दिया था। जब अचानक सिंगर ने अपने
इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए थे। अभिनेता ने उस वक्त सिर्फ अलविदा लिखा था जिसे
देखकर उनके चाहने वालें काफी परेशान हो गए थे। मगर अब अदनान सामी ने अपने फैंस के
सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर इस बात
का खुलासा कर दिया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था। सिंगर के खुलासे के बाद
अब जाकर उनके फैंस ने आखिरकार चैन की सांस ली है।

Advertisement

दरअसल, अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। ये उनके नए
गाने
अलविदाका टीजर है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
मेरे कहने का तरीका A…L…V…I…D…A !!’ सिंगर के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस अब राहत महसूस कर
रहे है क्योंकि वह समझ गए है कि ये सिर्फ प्रमोशन का एक हथकंडा था, जोकि अब आम हो
चुका है।

अदनान ने भी अपने नए गाने अलविदाको प्रमोट करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट
से सारे पोस्ट डिलीट किए थे। अब फैंस इस नए पोस्ट पर खूब कॉमेंट कर रहे है। एक फैन
ने लिखा
, ‘सर आप भी डरा देते हैं। मुझे लगा क्या हो गया।
आप जाना मत हमें छोड़कर। लव यू।

एक और फैन ने कॉमेंट किया, ‘बहुत बहुत बढ़िया। थैंक्यू सो मच सर।

इसी के साथ दिलचस्प बात यह है कि अदनान सामी ने अपना बायो भी बदल कर अदनान 2.0
कर लिया है। जिसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि हम आने वाले दिनों में एक
नया अदनान सामी देखने जा रहे हैं। वैसे अदनान ने पहले से काफी वेट लॉस कर लिया है
और अब वह काफी हैंडसम और फिट हो गए है।

बता दें कि सिंगर अदनान सामी ने सुन जरा‘, ‘शायद यही तो प्यार है‘, ‘जान मेरी जा रही सनम‘, ‘हम दीवानेसहित कई सुपरहिट गाने गाए हैं। इतना ही नहीं उन्हें
पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है। आज भी लोग उनके गानों को सुनना काफी
पसंद करते है और यही वजह से है सिंगर के अचानक इंस्टाग्राम को अलविदा कहने से उनके
फैंस काफी घबरा गए थे।

Advertisement
Next Article