अमेजन मैनेजर हत्याकांड में शामिल पांचवां आरोपी अदनान गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी के भजनपुरा इलाके में हमलावरों द्वारा अमेजन के वरिष्ठ प्रबंधक की हत्या के मामले में माया गिरोह के एक सहयोगी और पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है।
05:10 PM Sep 02, 2023 IST | Desk Team
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी के भजनपुरा इलाके में हमलावरों द्वारा ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मैनेजर की हत्या के मामले में माया गिरोह के एक सहयोगी और पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान अदनान उर्फ डॉन के रूप में हुई।
Advertisement
इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने सोहेल उर्फ बावर्ची और जुबैर उर्फ कसावरा को बुराड़ी (दिल्ली) के पास से गिरफ्तार किया था, जब वे पंजाब भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने भजनपुरा के सुभाष मोहल्ले के रहने वाले बिलाल गनी उर्फ मल्लू को गुरुवार देर रात करीब दो बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया था। मोहम्मद समीर उर्फ माया को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था और बाद में उसी दिन आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था।
Advertisement
Advertisement