Son of sardar 2 की एडवांस बुकिंग ने की करोड़ों की कमाई, क्या Dhadak 2 रह जाएगी पीछे?
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) और टैलेंटेड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of sardar 2) आज यानी 1 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर के सामने आते ही इसका बज सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से बन गया था और अब इसका असर एडवांस बुकिंग में भी साफ दिखाई दे रहा है।
एडवांस बुकिंग में बरसे नोट
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of sardar 2) ने एडवांस बुकिंग के जरिए 2.03 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। अब तक फिल्म के लिए करीब 1.26 लाख टिकटें बुक हो चुकी हैं, जो इस बात का साफ संकेत है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म के निर्माताओं ने पहले दिन के लिए एक खास ऑफर रखा है, जिसके चलते ऑडियंस को टिकट पर 50% की छूट मिल रही है। इस स्कीम का फैंस पर काफी पॉजिटिव असर पड़ा है और कई थिएटरों में सीटें लगभग हाउसफुल हो चुकी हैं।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgan) की यह कॉमेडी फिल्म रिलीज से पहले ही कई फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ चुकी है। इसमें ‘आजाद’, ‘द भूतनी’, ‘इमरजेंसी’, ‘द डिप्लोमैट’ और ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, फिल्म की असली टक्कर इस हफ्ते रिलीज हो रही ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) और ब्लॉकबस्टर बनी ‘सैयारा’ से मानी जा रही है। खासकर ‘सैयारा’ इस साल की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार हो चुकी है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अजय की यह फिल्म इस रेस में कहां तक टिक पाती है।
‘सन ऑफ सरदार’ की वापसी
बता दें, ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of sardar 2) साल 2012 में आई अजय देवगन (Ajay Devgn) की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और अब इसका सीक्वल भी वैसा ही धमाका करने को तैयार दिख रहा है। फिल्म की कास्टिंग भी काफी मजबूत रखी गई है। अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के अलावा इस फिल्म में रवि किशन, मुकुल देव, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया और चंकी पांडे जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं।
क्या बॉक्स ऑफिस पर होगी हिट
पहले दिन की एडवांस बुकिंग और फैंस की प्रतिक्रिया को देखते हुए लग रहा है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of sardar 2) एक बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब होगी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फिल्म लंबे समय तक दर्शकों को थिएटर की ओर खींचने में कितनी सफल होती है। अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बन सकती है। शुरुआती आकड़ों से इतना तो तय है कि अजय देवगन एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने और बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: Dhadak 2 Movie Review: क्या Tripti और Siddhanth की केमिस्ट्री ला देगी आपकी आंखों में आंसू?