Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू & कश्मीर में एडवेंचर टूरिज्म को करेगा प्रोत्साहित : राज्य पर्यटन मंत्री

NULL

07:54 PM Aug 31, 2017 IST | Desk Team

NULL

जम्मू & कश्मीर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एडवेंचर टूरिज्म को प्रोत्साहित करेगा। यह जानकारी राज्य पर्यटन मंत्री प्रिया सेठी ने दी है।

उन्होंने अपनी तरह की पहली मनोकामना यात्रा की घोषणा भी की जो आने वालेनवरात्रों में शुरू होगी। इस यात्रा के माध्यम से जम्मू क्षेत्र को एक स्वतंत्र पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास किया जाएगा।

कल अलग-अलग पर्यटन संगठनों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर 2017 के बचे हुए दिनों को रोमांचक पर्यटन के साल के तौर पर मनाना चाहता है जो विश्व भर से लोगों को आकर्षित करे और हमारा राज्य अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर चमकता हुआ नजर आए।

सेठी ने कहा कि इस साल गर्मियों में, राज्य को पर्यटकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि अब रोमांचक खेल जैसे वाटर राफ्टिंग, स्कीइंग, स्नो स्केटिंग, पर्वतारोहण, ट्री हाउस में रहने, स्नोबोर्ड और ट्रैकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य में हालात के बारे में नकारात्मक नजरिए को बदलने और विश्वभर से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने में मदद करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल तीर्थयात्रियों को ही आकर्षित नहीं करेगी बल्कि आम पर्यटकों को भी, घरेलू और विदेशी पर्यटकों दोनों ही इसमें शामिल हो सकते हैं और प्रार्थना कर सकते हैं।

सेठी ने बताया कि सरकार राज्य को देश के पर्यटन मानचित्र पर अंकित करने के लिए दृढ़ है और इसे बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम तय समय में उठाए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article