देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं तो लोगों को चौंका देते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एडवेंचरर 165 साल पुरानी कोयले की खदान खोज निकाल देता है। यहां सबसे चौंकाने वाला सुंरग का रास्ता था, जिसे देखने भर से ही यूजर्स का भी सांसें थम सी गई। अब सुरंग के अंदर की ये वीडियो कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @undergroundbirmingham अकाउंट पर शेयर किए गये वीडियो में एक शख्स को लंबे समय से खाली पड़ी कोयला खदान में एक बेहद संकरे सुरंग के रास्ते एंट्री करते हुए दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में एडवेंचरर को ढीली चट्टानों और रेत से भरे एक छोटे से सुरंग में उतरते हुए देखा जा सकता है। ये सुरंग काफी तंग दिखाई देती है, जिसकी छत से उस शख्स को गुजरने के लिए बेहद मुश्किल से जगह मिलती है।
कड़े दबाव के बावजूद, एडवेंचरर नीचे फिसलने और आश्चर्यजनक रूप से बाहर निकलने और बड़ी गुफा यानी वर्षों से बंद पड़ी कोयला खदान में पहुंचने में सफल हो जाता है। जिसके बाद एंडवेंचरर खदान में पहुंचने के बाद एक हेडलैम्प जलाकर उसके अंदरूनी हिस्से को दिखाता है। इस दौरान पक्की कंक्रीट और एक ईंट की दीवार भी दिखती है। शख्स ने इस खदान को बहुत पुरानी कोयला खदान बताया है। साइंटफिक एविंडेस के आधार पर यह खदान लगभग 165 वर्ष पुरानी यानी 1860 के दशक में बने होने का अनुमान लगाया है।
View this post on Instagram
ये वीडियो @undergroundbirmingham नाम के अकाउंट ने शेयर किया है।
वीडियो में गुफा को नीचे की ओर झुका हुआ दिखाया गया है, जो सतह के नीचे सुरंगों के संभावित विशाल नेटवर्क की ओर इशारा करता है। अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, इसने लोगों की सांसे अटका दी। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे तो ये देखने से ही घबराहट हो गई है'। वहीं अन्य ने लिखा, 'अगर आप एक दिन ऐसा करते हुए फंस गए तो'? जबकि एक यूजर ने लिखा, 'आपको डर नहीं लगता कि वहां कुछ निकल सकता है?'