नीतीश कुमार को सलाह, कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ें बीजेपी के खिलाफ लड़ाई:पप्पू यादव
पटना ,(पंजाब केसरी) : बिहार में राजनीतिक अस्थिरता को बिहार के विकास के लिए खतरा बताते हुए जनअधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रिमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार से अपना स्टैंड साफ करने की मांग की है।
01:48 PM Aug 08, 2022 IST | Desk Team
पटना ,(पंजाब केसरी) : बिहार में राजनीतिक अस्थिरता को बिहार के विकास के लिए खतरा बताते हुए जनअधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रिमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार से अपना स्टैंड साफ करने की मांग की है। पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब नीतीश कुमार को बीजेपी कोई भी मौका देने के लिए तैयार नहीं है, मुख्यमंत्री को यह घोषणा करनी चाहिए कि यह सरकार स्थिर है और आगे भी चलती रहेगी या यह कह दें कि वह इस गठबंधन के साथ अपना भविष्य नहीं देखते हैं। नीतीश कुमार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। आरसीपी मामले में पप्पू यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा सम्पत्ति को सत्ता पक्ष के पास है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि आर्थिक अपराध इकाई से सत्ता पक्ष के सभी नेताओं की सम्पत्ति की जांच कराएं। पप्पू यादव ने कहा कि इसबार जबसे सरकार बनी है तब से अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। लोग शराब से मर रहे हैं और अधिकारी कह रहे हैं कि शराब का कोई मामला नहीं है। सीवान में एक लड़के को पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया। अधिकारी और माफिया मिलकर बिहार को लूट रहे हैं जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं मिल रही है। हर दिन हत्याएं हो रही हैं। कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस गुंडई पर उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदी सरकार की नीति के खिलाफ है।
Advertisement
Advertisement