Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अफगान आर्मी से होगी श्रीलंका की टक्कर

विश्व कप में पदार्पण कर रही मजबूत इरादों वाली अफगानिस्तान के लिये यह दुर्भाग्य रहा कि उसे अपने पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ा

07:57 AM Jun 04, 2019 IST | Desk Team

विश्व कप में पदार्पण कर रही मजबूत इरादों वाली अफगानिस्तान के लिये यह दुर्भाग्य रहा कि उसे अपने पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ा

कार्डिफ : विश्व कप में पदार्पण कर रही मजबूत इरादों वाली अफगानिस्तान के लिये यह दुर्भाग्य रहा कि उसे अपने पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन मंगलवार को उसके पास अन्य एशियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने का सुनहरा अवसर होगा जिसे वह पहले भी उलटफेर का शिकार बना चुकी है। अफगानिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि श्रीलंकाई टीम को न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंदा था।

Advertisement
दोनों ही एशियाई टीमों के बीच मंगलवार को कार्डिफ में होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा जहां दोनों की कोशिश वापिस लय हासिल करने की होगी। मौजूदा फार्म को देखा जाए तो अफगान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट का भले ही कोई अनुभव न हो लेकिन श्रीलंका पर उसे भारी माना जा रहा है। श्रीलंका को अपने दोनों अभ्यास मैचों में दक्षिण अफ्रीका से 67 रन तथा आस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि एशिया की सबसे मजबूती से उभरती हुयी टीम अफगान ने पहले अभ्यास मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित किया था। 
हालांकि वह दूसरा मैच इंग्लैंड से हार गयी थी। वर्ष 2018 में 50 ओवर प्रारूप में हुये एशिया कप मुकाबले में भी अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ 91 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर चुकी है और उसकी कोशिश मंगलवार को इसी प्रदर्शन को दोहराते हुये आईसीसी विश्वकप में अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की होगी। गुलबदिन नैब की कप्तानी वाली अफगान टीम को हालांकि किसी उलटफेर के लिये अपने प्रदर्शन में व्यापक सुधार के साथ पिछली गलतियों से सबक लेना होगा। 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में उसका बल्लेबाजी क्रम उसकी कमजोरी रहा था जिसमें रहमत शाह के 43 रन और नजीबुल्लाह जादरान के 51 रन के अलावा अन्य खिलाड़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका। वैसे उसके पास मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजई, कप्तान नैब और राशिद खान के रूप में अच्छे स्कोरर हैं जो श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में गिने जाने वाले राशिद निचले क्रम पर अच्छा स्कोर कर सकते हैं जिन्होंने पिछले मैच में 11 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर ताबड़तोड़ 27 रन बनाये थे। 
दूसरी ओर 10 विकेट की एकतरफा हार के बाद मनोवैज्ञानिक दबाव झेल रही श्रीलंका के लिये यह मैच काफी अहम होगा जहां उस पर वापसी के साथ लय हासिल करने के साथ गैर अनुभवी अफगानिस्तान के खिलाफ सम्मान बचाना भी जरूरी है। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कई मौकों पर गेंद टपकायी जबकि बल्लेबाजी क्रम फ्लॉप रहा जिसमें कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। लसित मलिंगा टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं हालांकि पिछले मैच में वह भी पांच ओवर में 46 रन देकर सबसे महंगे रहे थे और कोई विकेट नहीं ले सके थे। सुरंगा लकमल, तिषारा परेरा, स्पिनर जीवन मेंडिस से भी बेहतर गेंदबाजी की अपेक्षा रहेगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ विफल रहे थे।
Advertisement
Next Article