W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Afghanistan ने रचा इतिहास... Sri Lanka का सपना तोड़ जीता Emerging Asia Cup खिताब

अफगानिस्तान ने जीता एमेर्जिंग एशिया कप, श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

05:53 AM Oct 28, 2024 IST | Juhi Singh

अफगानिस्तान ने जीता एमेर्जिंग एशिया कप, श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

afghanistan ने रचा इतिहास    sri lanka का सपना तोड़ जीता emerging asia cup खिताब
Advertisement

अफगानिस्तान ए की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम ने 27 अक्टूबर को फाइनल में श्रीलंका ए को मात देकर इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता. बिलाल सामी और अल्लाह घनजानीफर की शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने साहन अराच्चिगे (64 रन*) के नाबाद अर्धशतक से 133/7 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 11 गेंदे शेष रहते 134 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 55 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान की इस खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.

अफगानिस्तान ए के गेंदबाजी आक्रमण ने मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. श्रीलंका के बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करना पड़ा. श्रीलंकाई लाइनअप में सिर्फ साहन अराच्चिगे की 47 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी ही देखने लायक रही, जिसने उनकी टीम को 133 रन तक पहुंचने में मदद की. अफगानिस्तान के सामी के 3/22 और घनजानिफर के किफायती 2/14 स्पेल ने श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी नहीं मिलने दी.

अल अमीरात की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हुई. टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत एक झटके के साथ हुई. ओपनर जुबैद अकबरी पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए. हालांकि, सेदिकुल्लाह अटल ने संयम दिखाया और क्रीज पर समय बिताते हुए आक्रामक स्ट्रोक्स लगाए. वह 55 गेंदों पर उनके 55 रन बनाकर नाबाद रहे और अफगानिस्तान ए को न सिर्फ शुरुआती झटकों से उबरने में, बल्कि अफगानिस्तान को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. डार्विश रसूली 24 रन और करीम जनत ने 33 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर मोहम्मद इशाक 6 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह जीत अफगानिस्तान ए के लिए एक ऐतिहासिक पल है. बताते चलें कि अफगानिस्तान की यह युवा टीम भारत को सेमीफाइनल में रौंदकर फाइनल में पहुंची थी. वो भारतीय टीम जिसमें तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे इंटरनेशनल प्लेयर मौजूदा थे और इस टीम ने लगातार तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इमर्जिंग एशिया कप की जीत क्रिकेट में अफगानिस्तान की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को दर्शाती है, जिसमें होनहार खिलाड़ी भविष्य में सीनियर लेवल पर परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×