Afghanistan Earthquake: भूकंप के कई तेज झटकों से फिर डोली अफगानिस्तान की धरती, अब तक 2,200 लोगों की मौत
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप का दौर जारी है। एक के बाद कई तेज झटकों से अफगानिस्तान की धरती कांप उठी है। बता दें कि 1 सितंबर 2025 को अफगानिस्तान में पांच बार भूकंप के तेज झटके लगे थे जिससे देश में तबाही मच गई है और 2200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अब एक बार फिर अफगानिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद से 14 किलोमीटर पूर्व में था। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र 34.72 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.79 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। वहीं जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी।
Afghanistan Earthquake
यह नवीनतम भूकंप हाल के दिनों में नांगरहार और पड़ोसी कुनार, लघमन और नूरिस्तान प्रांतों में आए भूकंपों की श्रृंखला के बाद आया है। सबसे विनाशकारी, 6.0 तीव्रता का भूकंप रविवार देर रात आया, जिससे व्यापक विनाश हुआ तथा जान-माल की काफी हानि हुई। आधिकारिक रिपोर्टों में 2,200 से अधिक लोगों की मृत्यु और 3,600 से अधिक के घायल होने की पुष्टि की गई है। मलबे से शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।
High Alert in Afghanistan
अफगानिस्तान में हाई अलर्ट जारी है, क्योंकि अधिकारी और सहायता संगठन बढ़ते संकट से जूझ रहे हैं। तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अधिकतर हताहत कुनार में हुए। अफ़ग़ानिस्तान में इमारतें आमतौर पर कम ऊँचाई वाली होती हैं, जो ज़्यादातर कंक्रीट और ईंटों से बनी होती हैं, जबकि ग्रामीण और दूर-दराज़ के इलाकों में घर कच्ची ईंटों और लकड़ी से बने होते हैं। कई इमारतें घटिया स्तर की होती हैं। जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
अफगानिस्तान की डोली धरती
अफगानिस्तान में भूकंप का दौर जारी है। एनसीएस के अनुसार, 5.8 तीव्रता का पहला भूकंप गुरुवार को रात 10:26 बजे आया और 4.1 तीव्रता का दूसरा भूकंप उसी दिन रात 11:58 बजे आया। इससे पहले भी पांच बार अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके लगे है।