W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान ने फिर बढ़ाई लोगों की मुश्किलें! पूरे देश में इंटरनेट सेवा ठप

05:36 PM Oct 01, 2025 IST | Amit Kumar
अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान ने फिर बढ़ाई लोगों की मुश्किलें  पूरे देश में इंटरनेट सेवा ठप
Afghanistan Internet Shutdown
Advertisement

Afghanistan Internet Shutdown: अफगानिस्तान में इस समय इंटरनेट बंद है। तालिबानी सरकार ने पूरे देश में “इंटरनेट ब्लैकआउट” लागू कर दिया है। उनका तर्क है कि यह कदम “अनैतिकता” को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। इस तरह का देशव्यापी बंद हाल ही में देखा गया है। तालिबानी अधिकारियों का कहना है कि इंटरनेट बंद करने से अफगान नागरिक बाहरी दुनिया से कम संपर्क कर सकेंगे। उनका दावा है कि इससे अनैचारिक और अनुचित सामग्री को फैलने से रोका जा सकेगा। इस कदम को उन्होंने एक ऐसा उपाय बताया है, जिससे सामाजिक और नैतिक मूल्यों की रक्षा हो सके।

Afghanistan Internet Shutdown: किस तरह किया गया लागू?

इस महीने की शुरुआत में ही कुछ प्रांतों में तलिबान ने ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बंद करना शुरू कर दिया था। बाद में इस कदम को पूरे देश में विस्तारित किया गया। अफगान सरकार ने अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं की है कि इंटरनेट बंदी का आदेश जारी किया गया है। लेकिन स्थानीय समाचार माध्यमों और नागरिकों की रिपोर्टों के अनुसार यह बंद सोमवार से ही प्रभावी हो गया है।

Afghanistan Internet Shutdown
Afghanistan Internet Shutdown

Internet Cut In Afghanistan: विरोधाभासी बातें

यह दिलचस्प है कि तालिबानी बड़े पैमाने पर कम्युनिकेशन ऐप्स और सोशल मीडिया का प्रयोग स्वयं करते हैं। सरकारी और नेतृत्व मंडल के लोग निजी व सार्वजनिक बैठकों में इन माध्यमों पर निर्भर रहते हैं। इस बीच, सरकार ने किसी भी सार्वजनिक बयानों में इंटरनेट बंद की आधिकारिक पुष्टि नहीं दी है।

Afghanistan Internet Shutdown
Afghanistan Internet Shutdown

Afghanistan Internet Blocked News: जनता पर असर

इंटरनेट बंद होने के बाद आम लोग दुनिया से कटते जा रहे हैं। वे समाचार पढ़ने, विदेशी रिश्तेदारों से संवाद करने, सोशल मीडिया उपयोग करने और ऑनलाइन काम करने में असमर्थ हो गए हैं। सूचना के इस अभाव ने नागरिकों में तनाव और असमंजस भी बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: Philippines Earthquake Death: भूकंप के बाद मची तबाही, मातम का मचा शोर, PM मोदी ने जताया दुख

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×