भारत और वेस्टइंडीज को पछाड़ वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल में अफ़ग़ानिस्तान पंहुचा तीसरे स्थान पर
12:38 PM Jun 06, 2022 IST | Desk Team
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबले अफ़ग़ानिस्तान ने 60 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ ही अफगानी टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। ते सीरीज अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज़ से भी दोनों टीमों के लिए अहम थी।
Advertisement
इस जरुरी मुकाबले को जीत अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी स्थिति वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में और मजबूत कर ली है। अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस अंक तालिका में भारत और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़कर तीसेर नंबर पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान के 80 अंक हो गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के भी 80 अंक है, पर रनरेट के हिसाब से अफगानिस्तान बेहतर है।
वहीं बांग्लादेश की टीम नंबर-1 पर है। उसने 18 में से 12 मुकाबले जीते हैं और उसके 120 अंक हैं। भारत की बात करें तो उसके 79 अंक हैं और वो पांचवे स्थान पर है। खैर भारत का इस लीग से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि अगला वर्ल्ड कप भारत में ही होना इस लिहाज से मेजबाज़ होने के नाते इन्हे डाइरेक्ट एंट्री मिल जाएगी।
Advertisement