W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बेबुनियाद...', विवाद के लिए पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप, तो अफगानिस्तान ने याद दिला दी नानी

07:24 PM Oct 21, 2025 IST | Amit Kumar
 बेबुनियाद      विवाद के लिए पाकिस्तान ने भारत पर लगाया  आरोप  तो अफगानिस्तान ने याद दिला दी नानी
Afghanistan Responds Pakistan (Source: social media)
Advertisement

Afghanistan Responds Pakistan: इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याक़ूब मुजाहिद ने कहा है कि उनका देश अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोगपूर्ण रिश्ते चाहता है। उन्होंने खासकर पाकिस्तान के साथ बेहतर पड़ोसी संबंध और व्यापारिक संबंधों के विस्तार की बात कही। एक इंटरव्यू में जब भारत की भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया, तो मौलवी याक़ूब ने कहा कि भारत से अफगानिस्तान के रिश्ते स्वतंत्र और राष्ट्रीय हितों पर आधारित हैं।

उन्होंने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि अफगान जमीन का इस्तेमाल भारत पाकिस्तान के खिलाफ कर रहा है। उन्होंने कहा, "हमने कभी भी अपनी धरती का उपयोग किसी देश के खिलाफ करने की अनुमति नहीं दी है। यह हमारा स्पष्ट और अटल रुख है।"

Afghanistan Responds Pakistan: पाकिस्तान पर आरोपों को बताया निराधार

अफगान रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को "बेबुनियाद, गैर-व्यावहारिक और अस्वीकार्य" बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देश पड़ोसी हैं और आपसी सम्मान के साथ रिश्ते रखने चाहिए। याक़ूब के मुताबिक, तनाव से किसी को फायदा नहीं होगा, बल्कि क्षेत्र में शांति और विकास के लिए सहयोग ज़रूरी है।

Afghanistan Responds Pakistan
Afghanistan Responds Pakistan (Source: social media)

Pakistan Blames India: दोहा समझौते पर तुर्की में होगी बैठक

मौलवी याक़ूब ने जानकारी दी कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए दोहा समझौते पर अमल और निगरानी के लिए अगली बैठक तुर्की में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समझौते की सभी धाराओं पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि काबुल सरकार समझौते के हर पहलू को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अगर पाकिस्तान अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं करता, तो आगे चलकर समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही, उन्होंने तुर्की और कतर जैसे मध्यस्थ देशों से अपील की कि वे दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने में मदद करें।

Afghanistan Responds Pakistan
Afghanistan Responds Pakistan (Source: social media)

Afghanistan Responds Harshly: अफगानिस्तान की रक्षा के लिए जनता तैयार

मौलवी याक़ूब ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई देश अफगानिस्तान पर हमला करता है, तो वहां की जनता बहादुरी से अपने देश की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि अफगान लोगों का इतिहास गवाह है कि उन्होंने हमेशा अपने वतन की सुरक्षा के लिए संघर्ष किया है।

आतंकवाद पर बयान

पाकिस्तान द्वारा कुछ विरोधियों को "आतंकवादी" कहे जाने पर याक़ूब ने कहा कि "आतंकवादी" शब्द की अब तक कोई स्पष्ट और सार्वभौमिक परिभाषा तय नहीं हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अफगानिस्तान किसी भी सशस्त्र समूह का समर्थन नहीं करता, चाहे वह पाकिस्तान के खिलाफ हो या किसी और देश के।

यह भी पढ़ें: भारत ने काबुल में अपने तकनीकी मिशन को दूतावास में किया अपग्रेड, तत्काल प्रभाव से लागू हुआ फैसला

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×