ICC World Cup 2019, AFG vs SL: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को दिया बल्लेबाजी करने का न्योता
आईसीसी विश्व कप 2019 का आज सातवां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच में सोफिया क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है।
09:08 AM Jun 04, 2019 IST | Desk Team
आईसीसी विश्व कप 2019 का आज सातवां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच में सोफिया क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। अफगानिस्तान और श्रीलंका आज अपना दूसरा मैच खेलेंगी। श्रीलंका ने अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से की थी और उस मैच में श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने 10 विकेटों से करारी मात दी थी।
Advertisement
बता दें कि दोनों ही टीमें विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच हार चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने जहां श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इस मैच से दोनों ही टीम अपनी हार का सिलसिला तोडऩा चाहेंगी।
अफगानिस्तान ने टॉस जीता
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
माहौल किस टीम के पक्ष में है
इस समय श्रीलंका और अफगानिस्तान टीमों की तुलना करें तो श्रीलंका से अफगानिस्तान थोड़ी बेहतर टीम नजर आ रही है। पिछले कुछ सालों से क्रिकेट में अफगानिस्तान अपने खेल को सुधार रही है और अपने आपको मजबूत बनाने की कोशिश भी कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका टीम बहुत ही ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीलंका की टीम अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने रन बनाए।
अफगानिस्तान की ताकत हैं गेंदबाजी
अफगानिस्तान टीम की इस समय गेंदबाजी बहुत बेहतरीन है और ताकतवर भी है। अफगानिस्तान टीम के स्पिन गेंदबाजी में राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी की तिकड़ी शानदार है और बल्लेबाजों की कम्र तोडऩा अच्छे से जानती है।
वहीं तेज गेंदबाजी में कप्तान गुलबदीन नैब, दौलत जादराना, हामिद हसन भी शानदार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शान ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं संघर्षपूर्ण पारी नैब ने भी खेली थी। वहीं अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद शाहजाद और हजरत जाजई टीम को परेशानी में डाल सकते हैं।
अफगानिस्तान और श्रीलंका की ये होंगी प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान : गुलबदीन नाइब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेट कीपर), रहमत शाह, अश्गर अफगान, हश्मतउल्लाह शाहिदी, नजीबउल्ला जादारन, हजरतुल्लाह जजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान और मुजीब उर रहमान।
श्रीलका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, लहिरु थिरिमाने, इसरु उदाना और धनंजय डी सिल्वा।
Advertisement