Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SAvsBAN: अफ्रीका ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़, 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज की दमदार गेंदबाज़ी के दम पर अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट 332 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है

05:24 PM Apr 11, 2022 IST | Desk Team

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज की दमदार गेंदबाज़ी के दम पर अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट 332 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज की दमदार गेंदबाज़ी के दम पर अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट 332 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। केशव महाराज को मैन ऑफ द मैच के साथ साथ मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। केशव महाराज ने पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क पर खेले गए मैच में दूसरी पारी में 40 रन देकर सात विकेट लिए। वही हार्मर ने तीन विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में केशव और सिमोन हार्मर के अलावा किसी ने गेंदबाजी की ही नहीं। 
Advertisement
मैच की बात करें तो अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की और पहली पारी में 453 रन बना डाले। बल्लेबाज़ों के बाद अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने भी कमाल का खेल दिखाया और बांग्लादेश की पहली पारी 217 रन पर ढेर करदी।  इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 176 रन पर पारी घोषित करके बांग्लादेश के सामने 413 रन का लक्ष्य रखा था। 
बांग्लादेश की ख़राब बल्लेबाज़ी इस स्कोर के आसपास भी नहीं दिखी।  बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 80 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।  बांग्लादेश का ये चौथा सबसे छोटा टोटल भी है। आपको बता दे इससे पहले सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की पूरी टीम 53 के स्कोर पर आल आउट हो गयी थी। 
Advertisement
Next Article