टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आजादी के समारोह में पहली बार शामिल होगी कोई इंटरनेशल स्टार, राष्ट्रगान गाकर करेंगी उद्घाटन

दरअसल पहली बार भारत में कोई इंटरनेशनल स्टार स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल हो रहा है। ये इंटरनेशनल स्टार कोई और नहीं बल्कि ‘ओम जय जगदीश हरे’ और ‘जन गण मन’ को गाने वाली पॉपुलर अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन है।

04:02 PM Aug 06, 2022 IST | Desk Team

दरअसल पहली बार भारत में कोई इंटरनेशनल स्टार स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल हो रहा है। ये इंटरनेशनल स्टार कोई और नहीं बल्कि ‘ओम जय जगदीश हरे’ और ‘जन गण मन’ को गाने वाली पॉपुलर अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन है।

15 अगस्त को भारत को आजाद
हुए 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस साल सरकार इस खास मौके को बहुत ही धूमधाम से मनाने
की तैयारी में लगी हुई है। इस खास मौक पर भारत आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर
तिरंगा अभियान मना रहा है। लेकिन इस बार भारत में और भी कुछ खास होने वाला है।
दरअसल पहली बार भारत में कोई इंटरनेशनल स्टार स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल
हो रहा है। ये इंटरनेशनल स्टार कोई और नहीं बल्कि
ओम जय जगदीश हरेऔर जन गण मनको गाने वाली पॉपुलर अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर
मैरी मिलबेन है।

पहली अमेरिकी
सिंगर जिसे
ICCR
ने इंवाइट किया-

Advertisement

पॉपुलर
अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन भारत के
75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी। आपको बता दें
कि सिंगर के भारत आने की जानकारी
इंडियन काउंसिल
फॉर कल्चरल रिलेशन
‘ (ICCR) ने दी है। भारत
में मैरी ने में
ओम जय जगदीश हरे
और जन गण मनको अपने ही अंदाज
में गाकर रातोंरात लोकप्रिय हो गई थी।
ICCR ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में
शामिल होने के लिए मैरी मिलबेन को इनवाइट किया गया है और वे भारत आने के लिए राजी
भी हो गई हैं। आपको बता दें कि मिलबेन पहली अमेरिकी आर्टिस्ट हैं जिन्हें
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए
ICCR द्वारा इनवाइट किया गया है।स्वतंत्रता दिवस का समारोह लाल किला में होता है। इस
बार मैरी वहां अमेरिका को रिप्रेजेंट
करने वाली ऑफिशियल गेस्ट होंगी। इसके साथ ही
मैरी पहली बार भारत में परफॉर्म करेंगी। आजादी के इस समारोह में मैरी राष्ट्रगान
गाकर उद्घाटन करेंगी।

गर्व महसूस कर रही- मैरी

वहीं, भारत आने से पहले मैरी मिलबेन ने एक स्टेटमेंट
जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा
,
साल 1959 में भारत की
यात्रा करने वाले डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नक्शेकदम पर चलते हुए मुझे भारत
के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अमेरिका का
प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है
,
जिसे पाकर मुझे बहुत गर्व
महसूस हो रहा है।”

Advertisement
Next Article