Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट को लेकर अफरीदी ने की ऐसी बड़ी बात

NULL

12:04 AM Feb 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि उनके और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और दोनों के बीच के खराब राजनीतिक संबंध इस पर बिल्कुल भी असर नहीं डाल सकते।

Advertisement

अफरीदी ने ये बात स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज में कही, जहां वे आइस क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचे थे। इससे एक दिन पहले ही अफरीदी ने इंडियन फैन्स के साथ फोटो खिंचाते हुए तिरंगे को लेकर सम्मान जताया था। जिसके बाद क्रिकेट फैन्स बोल रहे हैं कि पूरे पाकिस्तान को उनसे सीख लेना चाहिए।

पाकिस्तान के लिए 398 वनडे खेल चुके अपने जमाने के विस्फोटक बैट्समैन ने कहा, ‘विराट के साथ मेरी दोस्ती दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों पर निर्भर नहीं करती। विराट बेहतरीन इंसान हैं और मेरी ही तरह वे भी अपने देश के क्रिकेट के एंबेस्डर हैं।’अफरीदी के मुताबिक ‘विराट ने हमेशा मुझे बहुत सम्मान दिया है और अपने ऑटोग्राफ की हुई जर्सी भी मेरे शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को गिफ्ट की थी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी विराट से बात करता हूं तो काफी गर्मजोशी और भाईचारा महसूस होता है। वैसे हमें ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिलता लेकिन वे वक्त-वक्त पर मैसेज करते रहते हैं, और मैं भी ऐसा ही करता हूं। हाल ही में जब मुझे उनकी शादी के बारे में पता चला तो मैंने उन्हें बधाई दी थी।’

शाहिद ने बताया, ‘मुझे लगता है क्रिकेटर्स के रूप में हम लोगों के सामने एग्जाम्पल सेट कर सकते हैं कि देशों के बीच मतभेद होने के बाद भी लोगों के बीच अच्छी रिलेशनशिप हो सकती है।’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि क्रिकेटर के तौर पर दो लोगों के बीच के रिश्तों से हम यह उदाहरण तय कर सकते हैं कि देशों के बीच कैसे रिश्ते होने चाहिए। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के बाद उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिला।’ कोहली के खेल को लेकर उन्होंने कहा, ‘विराट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे उनकी आक्रामकता से कोई परेशानी नहीं है। उनका व्यवहार महेंद्र सिंह धौनी से अलग है।’

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Next Article