विराट को संन्यास लेने की सलाह पर अफरीदी हुए जमकर ट्रोल, अमित मिश्रा ने भी लताड़ा
अफरीदी पहली बार 2006 में संन्यास लेने की घोषणा की थी मगर हफ्ते बाद ही उन्होंने अपने इस डिसीजन को वापस लेने का फैसला किया, जिसके बाद 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी करने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की.
03:53 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team
भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं. जब वो फॉर्म में नहीं थे और अब जब वो अपनी पूरानी लय पकड़ चुके हैं तब भी उनके उपर लोगों की राय अक्सर आती रहती हैं. अब जब वो फॉर्म में आ चुके हैं, सेंनचुरी के सूखे को खत्म कर चुके हैं, तब भी उनके संन्यास की बात चलने लगी हैं.
Advertisement
वहीं अब इस मैटर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि विराट कोहली को अब क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि ये बिल्कुल सही समय है. अफरीदी ने कहा कि “विराट ने जिस तरह से खेला है, अपने करियर की जो शुरुआत की है, शुरुआत में वह खुद के लिए नाम बनाने से पहले संघर्ष कर रहा था. वह एक चैंपियन है और मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं.
लेकिन उसमें उद्देश्य अपने चरम पर रहकर संन्यास लेने का होना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि “आपको उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से हटा दिया जाता है. हालांकि ऐसा शायद ही कभी होता है. इसके बजाय जब आप अपने चरम पर होते हैं, तब आपको संन्यास लेना चाहिए. हालांकि ऐसा शायद ही कभी होता है. मुझे लगता है कि जब विराट ऐसा करते हैं, वह इसे स्टाइल में करेंगे और संभवत: उसी तरह से करेंगे जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. बहुत कम खिलाड़ी, विशेष रूप से एशिया के क्रिकेटर ऐसा निर्णय लेते हैं.
अफरीदी ने जब यह बयान दिया उसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होने लगे. तरह तरह की बातें होने लगी. वहीं इस कड़ी में अब भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा भी जुड़ गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए अफरीदी के इस बात पर कहा कि प्रिय अफरीदी, कुछ लोग केवल एक बार रिटायर होते हैं, इसलिए कृपया विराट कोहली को इस सब से बख्शें.
अमित मिश्रा ने कहीं ना कहीं अपने इस बात से अफरीदी पर तंज कसा है. दरअसल शाहिद अफरीदी का करियर कहीं न कहीं इसी तरह का रहा है, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बार संन्यास की घोषणा की और फिर वापस क्रिकेट खेलने अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़े.
अफरीदी पहली बार 2006 में संन्यास लेने की घोषणा की थी मगर हफ्ते बाद ही उन्होंने अपने इस डिसीजन को वापस लेने का फैसला किया, जिसके बाद 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी करने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की. इसके बाद 2011 में वो वनडे टीम के कप्तान बने और विश्व कप में कप्तानी की. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से सभी प्रारूप से संन्यास लिया,लेकिन बोर्ड के आग्रह के बाद उन्हें फिर से वापस ले लिया गया. इसके बाद उन्होंने 2015 में हुए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की. फिर उन्होंने 2017 में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया.
अफरीदी के इसी चीज को देखते हुए अमित मिश्रा ने संन्यास के बात पर उन्हें ही सुना दिया.
Advertisement