Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

13 साल बाद अवतार 2 का इंतजार हुआ खत्म, इस साल दिसंबर में रिलीज होगी अवतार: द वे ऑफ वॉटर

हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘अवतार’ के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि इसके सीक्वल की रिलीज डेट सामने आ गई है। डायरेक्टर जेम्‍स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ यानी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

03:43 PM Apr 28, 2022 IST | Desk Team

हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘अवतार’ के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि इसके सीक्वल की रिलीज डेट सामने आ गई है। डायरेक्टर जेम्‍स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ यानी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक अवतारने फिल्म इंडस्ट्री में एक
अलग इतिहास रच दिया था।
नीले रंग के
जीवों की इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। करीब एक
दशक पहले रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था।

Advertisement

 इतना ही नहीं तभी
से फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे है। अब जाकर फाइनली अवतार के फैंस के लिए एक
खुशखबरी मिली है क्योंकि फिल्म के सीक्वल यानी
अवतार 2के टाइटल का ऐलान कर दिया गया है। इसी के साथ फिल्म की पहली झलक और रिलीज डेट से
भी पर्दा उठ चुका है।

मेकर्स ने बताया कि सिनेमाकोन के इस सीक्वल को अवतार: द वे ऑफ वॉटरनाम दिया गया है। वहीं, 13 साल के बाद फिल्म की पहली झलक भी दिखा दी गई
है। फिल्म
अवतार 2यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटरको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म की पहली
झलक देखने के बाद दर्शक फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखने के लिए बेताब है। अब जल्द
ही फिल्म के टीजर और ट्रेलर को भी विशेष रूप से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक फिल्म के टीजर को डॉक्टर स्ट्रेंज की रिलीज साथ ही देखने को
मिल सकता है।
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस6 मई,2022 को रिलीज होगी। फिल्म अवतार 2में सैम वर्थिंगटन के जेक और जो सलदाना नेटियरी की जिंदगी की कहानी को आगे
बढ़ाया जाएगा। क्योंकि वे अब माता-पिता बन गए हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ाने के लिए फिल्म
अवतार के सीक्वल से पहले
20वीं सेंचुरी स्टूडियो भी पहली अवतार को
सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज कर रहा है। यह फिल्म
23 सितंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी और दर्शक एक बार फिर से 3डी में अवतार देख सकेंगे।

बता दें कि इस इंटरगैलेक्टिक एपिक फिल्म का पहला पार्ट 2009 में रिलीज किया
गया था। उस वक्त ही फिल्म के डायरेक्टर जेम्सह कैमरून ने इसके दूसरे पार्ट का भी
ऐलान कर दिया गया था
, लेकिन उन्हें अपने इस आइडिया को कैनवस तक लाने
में 13 सालों का लंबा समय लग गया।
अवतारः द वे ऑफ वॉटरको इसी साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 160
भाषाओं में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।

  

Advertisement
Next Article