54 साल के हंसल मेहता ने की लॉन्ग टाइम पार्टनर सफीना हुसैन से शादी, बच्चे भी बने शादी के गवाह
‘स्कैम 1992’ जैसी सुपरहिट वेबसीरीज देने वाले फिल्ममेकर हंसल मेहता ने लॉन्ग टाइम पार्टनर सफीना हुसैन से शादी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद 54 साल के हंसल ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने सिम्पल सी वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
हाइवे और स्कैम 1992‘ जैसी सुपरहिट वेबसीरीज देने वाले फिल्ममेकर
हंसल मेहता ने लॉन्ग टाइम पार्टनर सफीना हुसैन से शादी कर ली है। इस बात की
जानकारी खुद 54 साल के हंसल ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने सिम्पल सी
वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
इस शादी की सबसे खास बात यह रही कि इस
शादी के गवाह उनके बच्चे भी बने। हंसल मेहता के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेेटे और बेटी हैं। बच्चों की मौजूदगी में हंसल और सफीना ने एक दूसरे साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। फेमस फिल्म मेकर की शादी की खबर मिलने के बाद आम
आदमी से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे है।
हंसल और सफीना, सैन
फ्रांसिस्को-कैलिफोर्निया में शादी के बंधन में बंधे हैं। हंसल मेहता ने खुद सोशल
मीडिया पर अपनी इंटिमेट वेडिंग की तस्वीरे शेयर की है। फोटोज में फिल्म मेकर को
कैजुअल टीशर्ट और डेनिम पहने देखा जा सकता है। वहीं, सफीना गुलाबी रंग के
सलवार-कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तो 17 साल बाद, दो बच्चों ने, अपने बेटों को बड़े होते
देख और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया। जीवन में हमेशा
की तरह यह भी अचानक और अनियोजित था। हालांकि हमारी प्रतिज्ञाएं सच्ची थीं और इस
छोटे से समारोह के लिए उन्हें कभी नहीं कहा गया होगा। आखिरकार प्यार बाकी सब पर
हावी हो जाता है। और इसमें…”
हंसल मेहता और सफीना हुसैन की शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर
छा गई हैं। फैंस समेत सितारे भी कपल को उनकी आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे
रहे हैं। उनकी पोस्ट पर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज, अनुभव सिन्हा, अभिनेता राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी और
शेफ रणवीर बरार और प्रतीक गांधी ने उन्हें उनकी आने वाली लाइफ के लिए शुभकामनाएं
दी हैं।
बता दें कि हंसल और सफीना पिछले 17 सालों से एक दूसरे साथ लिव इन रिलेशन में
रह रहे हैं। हंसल को अपनी पहली शादी से दो बेटे हैं और सफीना के साथ हंसल की दो
बेटियां हैं। सफीना एक सामाजिक कार्यकर्ता और एजुकेट गर्ल्स नामक एक गैर-लाभकारी
संस्थान की संस्थापक हैं। वह दिवंगत अभिनेता युसूफ हुसैन की बेटी हैं।