लंबे अरसे के बाद किंग कोहली का बरसा बल्ला, खुशी के साथ-साथ दिखा इमोशन
कोहली ने बताया कि छह सप्ताह के ब्रेक के बाद मैं काफी तरोताजा हो गया था. मैं इस दौरान समझ गया था कि मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर कितना थक गया था. जब मैं वापस आया तो मैं अपनी टीम के लिए बेस्ट वर्जन बनना चाहता था.
11:56 AM Sep 09, 2022 IST | Desk Team
भारत की आन बान और शान किंग कोहली ने कल अफगानिस्तान के खिलाफ वो कर के दिखा दिया, जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं. कल वो खुद से हारी हुई बाजी जीत गए. जी हां, कल जिस तरह से अपने खेल का जौहर उन्होंने दिखाया, वो जितना खुशी का पल था उतना ही इमोशन भरा भी था. तीन साल बाद एक खास 71 वां शतक और वो भी टी20 में. हमने तो सोचा था कि अब तक वो वनडे और टेस्ट में शतक लगाए है, तो 71वां भी उसी फॉर्मेट में लगाएंगे. पर हम ये कैसे भूल सकते है कि वो क्रिकेट के किंग है, जोकि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में इतिहास रच सकते है. कल हमने देखा कि जब वो अपनी सेंचुरी पूरी किए, तब वो खुद सोच में पड़ गए, कि ये कैसे हो गया. उनके चेहरे से पता चल रहा था कि वो कितने खुश हैं. हालांकि जब उनसे सेंचुरी पूरा करने के बाद उनसे पूछा गया कि कैसा लग रहा है तब उनके खुशी के साथ-साथ उनका इमोशन भी दिखा, उन्होंने बताया कि ये सेन्चुरी मैं अपनी वाइफ अनुष्का और बेटी वामिका को डेडिकेट करता हुं.
Advertisement
उन्होंने कहा कि मैं इससे बेहद खुश हूं. इस प्रारूप में मैं शतक के आने की उम्मीद काफी कम कर रहा था. ये सब भगवान का आशीर्वाद है और मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं. ये पल मेरे और मेरी टीम के लिए बेहद खास है ये शतक बहुत सारी सोची हुई बातों का एक नतीजा था.
कोहली ने आगे कहा कि जब आप बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उस वक्त कोई आपके साथ हो, आपसे बातचीत कर रहा है, आपके लिए चीजों को सही दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहा हो तो काफी अच्छा लगता है और अनुष्का ने वही किया. मैं सो नहीं बना पा रहा था और लोग मेरे बारे में बातें कर रहे थे, लेकिन मैं सोच रहा था कि भगवान ने मुझे पहले ही काफी कुछ दिया है. इससे मुझे वास्तव में काफी शांति मिली और मैं रिलैक्स हो पाया. ईश्वर ने मुझे पहले जो आशीर्वाद दिया था उसके लिए मैं उनका आभारी था.
कोहली ने बताया कि छह सप्ताह के ब्रेक के बाद मैं काफी तरोताजा हो गया था. मैं इस दौरान समझ गया था कि मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर कितना थक गया था. जब मैं वापस आया तो मैं अपनी टीम के लिए बेस्ट वर्जन बनना चाहता था. वापस आने के बाद मैंने नेट्स में खेलना शुरू किया तो मुझे लगा कि मेरी पुरानी लय वापस आ रही है.
खैर ये हम भी मानते है कि विराट का लय में वापस आना काफी जरुरी था, और कल जो हमने देखा, उससे उनके खुद का कॉन्फिडेंस बढ़ गया होगा.
Advertisement