Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शादी के एक महीने बाद ही आलिया ने फैंस को सुनाई खुशखबरी, खबर सुनकर फैंस भी हुए हैरान

शादी के बाद अब लगता है आलिया की किस्मत ही बदल गयी। शादी करना आलिया के लिए काफी लकी साबित हो रहा है। दरअसल सुनने में आया है की आलिया भट्ट को हॉलीवुड से ऑफर आया है।

04:42 PM May 05, 2022 IST | Desk Team

शादी के बाद अब लगता है आलिया की किस्मत ही बदल गयी। शादी करना आलिया के लिए काफी लकी साबित हो रहा है। दरअसल सुनने में आया है की आलिया भट्ट को हॉलीवुड से ऑफर आया है।

बॉलीवुड की गंगूबाई यानी आलिया भट्ट एक खूबसूरत अदाकारा है।  पिछले कुछ सालो में उनकी फिल्मो में की गयी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से आज वह बॉलीवुड की लीडिंग हीरोइन्स में से एक है।  आलिया ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद कई बड़ी बड़ी फिल्मे की है आलिया ने। गंगूबाई और RRR की सफलता के बाद आलिया का बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स की नज़रो में कद और बढ़ गया है। 
Advertisement
आलिया ने पिछले महीने ही अपनी ज़िन्दगी के नए पड़ाव में कदम रखा है। कई सालो से एक्टर रणबीर कपूर को डेट करने वाली आलिया ने आखिरकार रणबीर से 14 अप्रैल को शादी कर ली थी। रणबीर और आलिया की शादी बॉलीवुड की ग्रैंड शादियों में से एक थी। शादी के बाद अब दोनों ही स्टार्स अपने अपने काम पर वापस लौट चुके है।  एक तरफ जहा रणबीर कपूर साउथ की ब्यूटी रश्मिका मंदना के साथ फिल्म ‘एनिमल’ की शुटिंग में लगे हुए है तो वही आलिया दिल्ली में रणवीर सिंह  के साथ आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी है। 
शादी के बाद अब लगता है आलिया की किस्मत ही बदल गयी। शादी करना आलिया के लिए काफी लकी साबित हो रहा है। दरअसल सुनने में आया है की आलिया भट्ट को हॉलीवुड से ऑफर आया है। आलिया के हॉलीवुड डेब्यू की स्केडुलिंग भी  हो चुकी है और खबरों की माने तो आलिया भट्ट मई के दूसरे हफ्ते में UK के लिए रवाना हो जाएँगी।  आलिया की इस फिल्म का नाम ‘Heart of Stone’ है जिसमें आलिया के साथ साथ Gal Gadot और Jamie Dornan भी नज़र आने वाले है। 
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब लगता है आलिया भट्ट ने भी उन्ही की राह पकड़ ली है और वह भी हॉलीवुड में अपना नाम बनाने की तैयारियों में लगी हुई है।आलिया के करीबी सूत्रों ने बताया है कि “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के शेड्यूल को खत्म करने के ठीक बाद, आलिया अभी तक बिना शीर्षक वाली जासूसी थ्रिलर के मैराथन शेड्यूल के लिए UK रवाना होंगी। वह मई से अगस्त के अंत तक टॉम हार्पर निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग करेंगी। “
खबरों की माने तो आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्ससिटेड है। इसके अलावा आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्मो बैजू बावरा और जीले ज़रा की भी तैयारियां कर रही है। 
Advertisement
Next Article