Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिर क्यों अपने पति से अगल हो रही Hansika Motwani, जानें क्या है सच?

11:08 AM Jul 19, 2025 IST | Yashika Jandwani

टीवी और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैलने लगी थी कि एक्ट्रेस और उनके पति, बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के रिश्ते में खटास आ गई है। इन चर्चाओं में यह तक कहा जाने लगा था कि शादी के तीन साल के भीतर ही दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया है। हालांकि अब इन खबरों पर सोहेल ने खुद प्रतिक्रिया देकर मामले पर विराम लगाने की कोशिश की है। सोहेल ने क्या कुछ कहा आइए जानते है।

कब हुई थी शादी

4 दिसंबर 2022 को हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपने लॉन्गटाइम फ्रेंड और बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) से शादी रचाई थी। शादी के बाद हंसिका अपने ससुराल में, यानी सोहेल के माता-पिता के साथ रहने लगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में दोनों ने परिवार के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश की, लेकिन यह आसान नहीं रहा।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक में एक करीबी सूत्र ने बताया था कि दोनों ने कुछ समय बाद अपने लिए उसी बिल्डिंग में एक अलग फ्लैट ले लिया, ताकि थोड़ी प्राइवेसी मिल सके। लेकिन कथित रूप से यह दूरी भी काम नहीं आई और दोनों के बीच तनाव की खबरें फिर सामने आने लगीं।

अलग-अलग घर में रह रहे दोनों

सूत्रों के मुताबिक, इन दिनों हंसिका अपनी मां के घर में रह रही हैं, जबकि सोहेल कथूरिया अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। इससे दोनों के अलग होने की अटकलें और तेज हो गईं। हालांकि, इन खबरों पर न तो हंसिका ने कुछ कहा और न ही सोहेल की तरफ से कोई बयान आया। इससे उनके फैंस और ज्यादा परेशान हो गए।

सोहेल ने किया रिएक्ट

इसी बीच अब सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) ने मीडिया को एक छोटा लेकिन साफ जवाब दिया है। जब उनसे इन रूमर्स पर सवाल किया गया तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा, “नहीं, ये सच नहीं है।” इस एक पंक्ति ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर एक हद तक ब्रेक लगा दिया है , हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका यह बयान अलग रहने की खबरों पर था या रिश्ते के टूटने की अटकलों पर।

फैंस कर रहे सच्चाई जानने का इंतजार

सोहेल के बयान के बावजूद यह अभी भी साफ़ नहीं हो सका है कि क्या कपल सच में एक-दूसरे से अलग रह रहा है या नहीं। उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी पर भी फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं। बता दें हंसिका और सोहेल ने शादी के वक्त अपने फैंस को बहुत खूबसूरत झलकियां दी थीं, जिनमें दोनों की बॉन्डिंग नजर आई थी। यही वजह है कि जब रिश्ते में दरार की खबरें आईं तो फैंस को गहरा झटका लगा है।

प्रोफेशनल फ्रंट

जहां एक तरफ हंसिका की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं जारी हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में भी व्यस्त हैं। वह साउथ इंडस्ट्री में लगातार प्रोजेक्ट्स कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार आ रही अफवाहों ने माहौल थोड़ा गंभीर बना दिया है।

कब होगा खुलासा

फिलहाल, सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya)  के बयान ने अफवाहों पर कुछ हद तक विराम जरूर लगाया है, लेकिन कपल की तरफ से मिलकर कोई स्टेटमेंट या खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले दिनों में दोनों मिलकर इन अटकलों पर पूरी तरह विराम लगाएंगे या यह मामला यूं ही रहस्य बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की दुनिया में मशहूर Sangeeta Bijlani को लगा तगड़ा झटका, फार्महाउस में हुई चोरी-तोड़फोड़!

Advertisement
Next Article