For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Khatron Ke Khiladi में नजर आने के बाद अब इस Actress की Bigg Boss के घर में होगी Entry

10:37 AM Jul 27, 2025 IST | Yashika Jandwani
khatron ke khiladi में नजर आने के बाद अब इस actress की bigg boss के घर में होगी entry

टेलीविजन के मच अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) को लेकर फैंस का क्रेज़ टॉप पर है। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के होस्ट किए जाने वाले इस शो का हाल ही में लोगो टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। अब धीरे-धीरे शो से जुड़ी कई दिलचस्प चीज़ें सामने आने लगी हैं. चाहे वो शो की थीम हो या शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट। इसी लिस्ट में अब एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में है और वह हैं नियति फतनानी (Niyati Fatnani)।

कौन है नियति फतनानी?

नियति फतनानी (Niyati Fatnani) को टीवी इंडस्ट्री में उनके बेहतरीन अभिनय और वेर्सिटैलिटी के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'नजर', 'ये मोह मोह के धागे', 'अनकही दास्तां' और 'डियर इश्क' जैसे कई पॉपुलर शोज़ में काम किया है। इसके अलावा, हाल ही में वह ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपने स्टंट्स से दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया।

niyati fatnani bigg boss 19

अब खबरें हैं कि मेकर्स ने उन्हें 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर खुद नियति फतनानी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने रूमर्स पर रिएक्शन देते हुए कहा, "हां, मुझे हर साल शो के लिए ऑफर मिलते हैं। लेकिन मैंने एक चीज सीखी है कि कभी 'ना' नहीं कहना चाहिए।"

नियति ने आगे कहा

"आप नहीं जानते कि कब सही समय आएगा और आप उस ऑफर को स्वीकार कर लेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 'खतरों के खिलाड़ी' करूंगी, लेकिन पिछले सीजन में मुझे लगा कि मैं मेंटली पूरी तरह तैयार हूं, इसलिए मैंने हां कहा। अब कौन जाने…?" हालांकि, एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर शो का हिस्सा बनने को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन उनके इस जवाब ने कयासों को हवा जरूर दे दी है कि वह इस बार ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में नजर आ सकती हैं।

शो से जुड़ी सामने आई अपडेट्स

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के इस सीजन को लेकर हर दिन नई अपडेट्स आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीजन बाकी सीजन्स से लंबा होगा और पूरे 5 महीने तक दर्शकों को एंटरटेन करेगा। इसके अलावा इस बार शो की दो थीम होने की बात भी सामने आई है

पहली थीम: 'रिबाइंड',

दूसरी थीम: 'पॉलिटिकल'।

इन दोनों कॉन्सेप्ट्स को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है।

इस बार हो सकते हैं तीन होस्ट!

bigg boss 19 salman khan

जहां सलमान खान (Salman Khan) हमेशा की तरह शो को होस्ट करते नजर आएंगे, वहीं इस बार उनके साथ दो और चेहरों के शो को होस्ट करने की चर्चा है। अनिल कपूर, फराह खान और रोहित शेट्टी में से किसी दो को शो के होस्टिंग पैनल में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कब आएगा शो ऑनएयर

खबरों के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का प्रोमो शूट हो चुका है, और यह शो अगले महीने यानि 30 अगस्त 2025 से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जा सकता है। दर्शकों को अब इस बात का इंतजार है कि आखिर इस बार कौन-कौन से चर्चित चेहरे घर के अंदर एंटर करेंगे और किसका गेम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर पाएगा।'

Niyati-Fatnani

फैंस में बढ़ी बेसब्री

जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों की जिज्ञासा भी बढ़ती जा रही है। अगर नियति फतनानी (Niyati Fatnani) सच में इस सीजन का हिस्सा बनती हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह शो में किस अंदाज में नजर आती हैं एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में या फिर दिल जीतने वाली कंटेस्टेंट के तौर पर।

ये भी पढ़ें: Munawar Faruqui की तबीयत बिगड़ी! ‘दोस्तों प्रे करना…’ लिखकर फैंस से लगाई गुहार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×