Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ayesha Khan के बाद इस Actress ने लगाया Munawar Faruqui पर इल्जाम, Viral हुआ वीडियो

09:33 AM Dec 20, 2023 IST | Pratibha

Munawar Faruqui Connected Viral News: बिग बॉस 17 के मुनव्वर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल मुनव्वर फारूकी पर आयशा खान ने कुछ इल्जाम लगाया था। हालांकि अब एक नई एक्ट्रेस (Munawar Faruqui Connected Viral News) का नाम सामने आ रहा है। जिन्होंने मुनव्वर फारूकी पर इल्जाम लगाते हुए अपनी बात रखी है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

आयशा के बाद नाजिला ने लगाया इल्जाम

बिग बॉस 17 का दसवां हफ्ता चल रहा है। जिसमें अब तक चार वाइल्ड कार्ड (Munawar Faruqui Connected Viral News) की एंट्री हो चुकी है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आयशा खान को लेकर हुई। वहीं आप स्टैंड अप कॉमेडियन पर उनकी एक और एक गर्लफ्रेंड (Munawar Faruqui Connected Viral News) ने शॉकिंग खुलासा करते हुए उन पर इल्जाम लगाया है। स्पेशल लोगों ने यह कहते हुए दिखे कि आयशा के बाद नजीला को भी बिग बॉस में भेज दो।

Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम  पर @tellychakkar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

नाजिला ने कहा डबल डेटिंग करते थे मुनव्वर

नाजिला ने खुलासा (Munawar Faruqui Connected Viral News) किया कि मुनव्वर फारुकी एडल्ट डेटिंग कर रहे थे। आयशा खान और मुनव्वर के साथ होने के बारे में नहीं पता था।मुझे बिल्कुल अलग कहानी बताई गई और यकीन दिलाया गया कि मैं उनकी जिंदगी में अकेली हूं। जिससे प्यार है, लेकिन यह सच नहीं था और बहुत सारी लड़कियां जुड़ी हुई हैं। इनके बारे में बात नहीं करना चाहती। आगे बताती है कि अगर आयशा अकेली होती तो मैं माफ करने के बारे में सोचती। ऐसा नहीं है मैं चाहती हूं कि (Munawar Faruqui Connected Viral News) लोगों को पता चले कि ऑफ कैमरा क्या हुआ। मैं चाहती हूं कि लोग ध्यान देना बंद कर दे आज का एपीसोड देखने के बाद मेरा मुनव्वर से कोई लेना देना नहीं है।

वीडियो में नाजिला ने मुनव्वर के रिश्ता किया खत्म

आज के बाद मुनव्वर से मेरा रिश्ता खत्म (Munawar Faruqui Connected Viral News) करते हुए वह आगे कहती हैं कि मैं चुप थी क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वह क्या कहना चाहते हैं और इस पूरी चीज को कैसे जस्टिफाई करेंगे। वह झूठे हैं। इससे मैं सेटिसफाइड नहीं हूं। मैं किसी से कोई सफाई नहीं चाहती। इस पर मैं लाइव भी आना चाहती थी। लेकिन मुझे अपने हिस्से की कहानी बताना जरूरी था। यह मेरा सच है। जिसे साबित (Munawar Faruqui Connected Viral News) करने के कोई जरुरत नहीं है। यह आखिरी बार है. जो मैं इस पर बात कर रही हूं। क्योंकि मैं इस बारे में और कुछ और के बारे में बात नहीं करना चाहती।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article