Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Baba siddique की हत्या के बाद Salman khan को दी हुई Y+ सिक्योरिटी, जाने Security में क्या क्या है शामिल ?

10:25 AM Oct 16, 2024 IST | Arpita Singh

Salman Khan Y Plus Security : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ही सलमान खान को Y सिक्योरिटी दी गई थी, अब खबर आ रही है कि सुपरस्टार की सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया गया है।एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, ये वही गैंग है जो लंबे समय से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Highlights

Salman Khan Y Plus Security में हुआ इजाफा

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, ये वही गैंग है जो लंबे समय से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और उनके घर से लेकर फार्म हाउस तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। अब खबर आ रही है कि सुपरस्टार की सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया गया है।

सलमान खान को पहले Y कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई थी जिसे अब अपग्रेड कर दिया गया है, उनकी सुरक्षा में एक लेयर और बढ़ा दिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की सुरक्षा में अब पुलिस एस्कॉर्ट कारें शामिल हैं जो जब भी वह बाहर निकलेंगे उनके साथ रहेंगी। इसके अलावा सभी तरह के हथियारों को संभालने में कुशल एक स्पेशल ट्रेन्ड कांस्टेबल भी उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ रहेगा।

Advertisement

सलमान खान के फार्म हाउस की सुरक्षा भी बढ़ाई गई

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. मेल और फीमेल पुलिस कांस्टेबल उनके घर के बाहर पहरा दे रहे हैं. मीडिया को इस एरिया में शूटिंग करने की इजाजत नहीं है. वहीं सुपरस्टार के पनवेल वाले फार्म हाउस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. फार्म हाउस के अंदर और बाहर फोर्स तैनात है. इसके अलावा इस फार्म हाउस को जाने वाली सड़क पर भी नाकाबंदी की गई है।

शूटिंग लोकेशन पर मौजूद होगी पुलिस

रिपोर्ट की मानें तो ससलमान खान अब जहां भी शूटिंग के लिए जाएंगे, वहां के लोकल पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर उनकी सुरक्षा का ख्याल रखेगी.

Advertisement
Next Article