Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kartik के बाद अब भूत बनकर डराएंगी Katrina, भूल भुलैया 2 के बाद रिलीज होने जा रही है एक और हॉरर-कॉमेडी

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’ के बाद अब कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज होने जा रही है। अब देखना होगा कि क्या कैटरीना स्टारर यह फिल्म कार्तिक-कियारा की फिल्म भूल भुलैया 2 की तरह लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।

01:34 PM Jun 28, 2022 IST | Desk Team

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’ के बाद अब कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज होने जा रही है। अब देखना होगा कि क्या कैटरीना स्टारर यह फिल्म कार्तिक-कियारा की फिल्म भूल भुलैया 2 की तरह लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।

कार्तिक आर्यन और
कियारा आडवाणी स्टारर भूल भुलैया 2 का क्रेज अभी तक लोगों के दिलों दिमाग से खत्म
नहीं हुआ है। फिल्म रिलीज के इनते हफ्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। किसी
 हॉरर कॉमेंडी फिल्म ने काफी समय के बाद
लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में अब जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर एक और
हॉरर कॉमेडी फिल्म दस्तक देने वाली है। ऐसे में अब मुकाबला इस बात का है कि क्या
दर्शक भूल भुलैया 2 जितना प्यार अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म को भी करेंगे।

Advertisement

भूल भुलैया2 का क्रेज

बता दें कि भूल
भुलैया 2 को हर वर्ग का इंसान पसंद कर रहा है चाहे फिर वो बच्चा हो या बूढ़ा या
फिर जवान हर कोई भूल भुलैया 2 को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरह रुख कर रहा है।
वहीं फिल्म हर हफ्ते कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही है। भूल भुलैया के बाद हाल ही
में रिलीज हुई जुग जुग जियो एक फैमली कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद लोगों के दिलों
में कुछ खास जगह नहीं बनाई। फिल्म ने वीकेंड पर तो अच्छी कमाई की लेकिन मंडे आते
ही फिल्म की रफ्तार कम हो गई लेकिन वहीं कार्तिक की भूल भुलैया 2 अभी भी बॉक्स
ऑफिस की रेस में बरकरार हैं।

फोन भूत कब होगी रिलीज

दरअसल, कार्तिक
आर्यन की भूल भुलैया 2 के बाद अब बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ,
सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की
हॉरर-कॉमेडी फिल्म
फोन भूतरिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का पहला पोस्टर
सामने आ चुका है इसी के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
यह फिल्म 7
अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कार्तिक और कैटरीना के बीच मुकाबला 

गौरतलब है कि इस फिल्म में कैटरीना के साथ-साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत दोनों
ही पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखने वाले हैं। सामने आ रही खबरों की माने
तो
, फिल्म में सिद्धांत, कटरीना के अपोजिट नजर
आएंगे। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्टर और रितेश सिधवानी और
फरहान अख्तर ने प्रड्यूस किया है।

भूत बनकर डराएंगी कैटरीना कैफ

फिलहाल फिल्म की कहानी को लेकर तो सस्पेंस बरकरार है लेकिन इसके टीजर में फीमेल
भूत की झलक जरूर देखने को मिली है
, जिससे इतना तो साफ हो गया है कि इस फिल्म में
कैटरीना भूत बनकर सबको डराती नजर आएंगी। इससे पहले कैटरीना ने कभी ऐसा कोई रोल
प्ले नहीं किया है ऐसे में फैंस कैट को भूत बना देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

कैटरीना की कंगन से होगी भिड़ंत

खैर, फिल्म की रिलीज में वैसे तो अभी वक्त हैं लेकिन भूल भुलैया 2 ने जिस तरह
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है उसे देखने के बाद यह सवाल उठना तो लाजमी है कि
क्या फैंस कैटरीना की फिल्म फोन भूत को भी उतना ही पसंद करते है या नहीं। इसी के
साथ एक खास बात यह भी है कि फोन भूत के साथ ही कंगना रनौत की फिल्म तेजस भी 7
अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

Advertisement
Next Article