Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बुमराह के टीम से बाहर होने के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने कहा, उस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

बुमराह के टीम में ना रहने से भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन और भी ज्यादा कमजोर होने की संभावना है. पहले से ही भारत के लिए गेंदबाजी एक चिंता का विषय था, पर अब यह चिंता दोगुनी हो गई हैं.

03:07 PM Oct 04, 2022 IST | Desk Team

बुमराह के टीम में ना रहने से भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन और भी ज्यादा कमजोर होने की संभावना है. पहले से ही भारत के लिए गेंदबाजी एक चिंता का विषय था, पर अब यह चिंता दोगुनी हो गई हैं.

भारतीय विश्व कप टीम से बुमराह बाहर हो चुके हैं. जिसके बाद टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी, इसपर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. हालांकि कयास यही लगाए जा रहे है कि मोहम्मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इसपर भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वाटसन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं. 
Advertisement
सुनील गावस्कर ने कहा है कि “वर्ल्ड कप में बुमराह की अनुपस्थिति भारत को काफी नुकसान पहुंचाएगी. मैं अन्य सभी दूसरे खिलाड़ियों का सम्मान करते यह कहना चाहता हूं कि भारतीय टीम में कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जो उनकी जगह ले सकता है. हालांकि, जिस तरह दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने हाल के दिनों में गेंदबाजी की है, उससे टीम की उम्मीदें कुछ जगी हैं.” उनके इस बातों से लगता है कि वो दीपक चाहर को विश्व कप टीम में देखना चाहते हैं. 
वहीं वाटसन ने कहा कि ”जसप्रीत के उपलब्ध न होने पर मैं जिस खिलाड़ी को शामिल करूंगा, वह मोहम्मद सिराज है. सिराज के पास मारक क्षमता है. बुमराह के बिना टीम इंडिया के पास गेंदबाजी में गति की कमी होगी. सिराज नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया में कहर बरपा सकते हैं. उसके पास तेजी है, स्विंग और बल्लेबाज को परेशान करने की क्षमता है. पिछले कुछ सालों में वह काफी बेहतर हुआ है.” 
बुमराह के टीम में ना रहने से भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन और भी ज्यादा कमजोर होने की संभावना है. पहले से ही भारत के लिए गेंदबाजी एक चिंता का विषय था, पर अब यह चिंता दोगुनी हो गई हैं. वहीं बुमराह भी विश्व कप टीम से बाहर होकर काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा अपना दुख जाहिर किया और कहा कि ”मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में उनके अभियान के माध्यम से टीम को सपोर्ट करूंगा.” 
तो अब सबको इंतजार है कि भारतीय विश्व कप टीम में बुमराह की जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा.
Advertisement
Next Article