Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कान्स के बाद बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एन्जॉय करती दिखी हिना खान , देखें तस्वीरें

छोटे परदे कि सबसे चर्चित और काबिल बहु में से एक कही जाने वाली हिना खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बतौर सेलेब्रिटी इस 75वें इंटरनेशनल फिल्म समारोह में पहुंचने वाली हिना छोटे परदे की इकलौती एक्ट्रेस हैं।

11:17 AM May 27, 2022 IST | Desk Team

छोटे परदे कि सबसे चर्चित और काबिल बहु में से एक कही जाने वाली हिना खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बतौर सेलेब्रिटी इस 75वें इंटरनेशनल फिल्म समारोह में पहुंचने वाली हिना छोटे परदे की इकलौती एक्ट्रेस हैं।

छोटे परदे कि सबसे चर्चित और काबिल बहु में से एक कही जाने वाली हिना खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।  बतौर सेलेब्रिटी इस 75वें इंटरनेशनल फिल्म समारोह में पहुंचने वाली हिना छोटे परदे की इकलौती एक्ट्रेस हैं।  वही हिना कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हिना जमकर जलवे बिखेर रही हैं। जहां हिना का हर एक लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।  और हिना के लुक के खूब चर्चे भी हो रहे हैं। वही हिना कांस के बाद अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ एन्जॉय करती हुई भी नजर आई हैं। 
Advertisement
 बॉयफ्रेंड के साथ एन्जॉय करती नजर आई हिना 
कान्स 2022 में अपनी दमदार शिरकत के बाद हिना खान बाहर घूमने के लिए हंगरी की राजधानी बुडा पेस्ट पहुंचीं। काम की थकान के बाद हिना बुडा पेस्ट के एक लॉज में ठहरी जहां उन्होंने अपनी दोस्त और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मिलकर जमकर मस्तियां की। हिना खान ने इस छोटी सी ट्रिप की फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में पोस्ट की हुई हैं।  इन तस्वीरों में हिना अपने करीबी लोगों के साथ में खूब एंजाय कर रही हैं। वही पूल किनारे ब्लैक सनग्लासेज में हिना खान का यह हॉट लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।  बता दें कि रॉकी और हिना पिछले 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 
जल्द फिल्मों में शिरकत करेगी हिना 
वही हिना अब छोटे परदे में पहचान बनाने के बाद अब जल्द फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। जहां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के दौरान हिना की अपकमिंग फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. हिना खान के फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  हिना ने छोटे परदे पर प्रसारित होने वाला सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं से पहचान मिली थी।  जिसके बाद बिग्ग बॉस में आकर हिना ने अपनी पहचान बताई की असल लाइफ में हिना कहना कैसी हैं।  जिसके बाद हिना को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। और आज वो इस मुकाम पर खड़ी हैं। 
Advertisement
Next Article