For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

China Open के बाद नई BWF रैंकिंग, Satvik-Chirag की बड़ी छलांग,Lakshya Sen और Unnati hooda ने भी चमकाया नाम

06:20 PM Jul 29, 2025 IST | Juhi Singh
china open के बाद नई bwf रैंकिंग  satvik chirag की बड़ी छलांग lakshya sen और unnati hooda ने भी चमकाया नाम

China Open : बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) की ताज़ा जारी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन की झलक दिखाई है। जहां सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की मेंस डबल्स जोड़ी ने टॉप-10 में वापसी की है, वहीं सिंगल्स और वूमेन्स डबल्स वर्ग में भी भारत के लिए कई अच्छी खबरें सामने आई हैं। एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मेंस डबल्स रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर दुनिया की 10वीं रैंकिंग हासिल की है। इन्हें यह सफलता हाल ही में संपन्न चाइना ओपन 2025 में सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद मिली। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें मलेशिया के आरोन चिया और सो वूई यिक के खिलाफ 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

यह इस सीजन का उनका तीसरा सेमीफाइनल

यह इस सीजन का उनका तीसरा सेमीफाइनल रहा। इससे पहले ये जोड़ी सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन के अंतिम चार तक भी पहुंची थी। पिछले साल थाईलैंड ओपन जीतने के बाद इन्होंने दुनिया की नंबर-1 रैंकिंग भी हासिल की थी और अब एक बार फिर टॉप-10 में लौटना इस बात का संकेत है कि यह जोड़ी लगातार सुधार की राह पर है। भारत के टॉप रैंक वाले पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी दो पायदान की छलांग लगाकर 17वां स्थान हासिल किया है। उनके अब कुल 54,442 अंक हैं। चीन के झेनजियांग वांग, जो इस सप्ताह 5 स्थान चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंचे हैं, उनसे थोड़ा ही पीछे हैं। वहीं, अनुभवी भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय ने भी शानदार वापसी की है। उन्होंने दो स्थान ऊपर चढ़ते हुए वर्ल्ड नंबर 33 की रैंकिंग हासिल की है, और उनके अब 40,336 अंक हो गए हैं।

उन्नति हूडा ने सिंधु को हराकर रचा इतिहास

महज़ 17 साल की हरियाणा की शटलर उन्नति हूडा इस हफ्ते की सबसे बड़ी भारतीय खबर बनीं। उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग हासिल की। उन्नति ने पिछले सप्ताह डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को 21-16, 19-21, 21-13 से हराकर बैडमिंटन जगत को चौंका दिया था। यह मुकाबला करीब 1 घंटा 13 मिनट तक चला। हालांकि, क्वार्टरफाइनल में उन्हें जापान की अनुभवी खिलाड़ी अकाने यामागुची से हार मिली, लेकिन इस जीत ने उनके आत्मविश्वास और रैंकिंग दोनों को ऊंचा कर दिया।

Also Read: Genie Bouchard ने मॉन्ट्रियल में जीत हासिल कर अपने टेनिस करियर को बढ़ाया आगे।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×