Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ड्रग्स केस मे क्लीन चिट के बाद आर्यन खान ने कोर्ट की ओर किया रुख, रखी ये बड़ी मांग !

आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम आने के बाद बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। हालांकि आर्यन को ड्रग्स से जूड़े मामले में जमानत दिए और क्लीन चिट मिले कई महीने हो चुके है। अब, केस में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान ने कोर्ट से उनका पासपोर्ट वापस लौटाने की मांग की है।

01:34 PM Jul 01, 2022 IST | Desk Team

आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम आने के बाद बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। हालांकि आर्यन को ड्रग्स से जूड़े मामले में जमानत दिए और क्लीन चिट मिले कई महीने हो चुके है। अब, केस में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान ने कोर्ट से उनका पासपोर्ट वापस लौटाने की मांग की है।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम आने के बाद बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। उनका नाम तो इस मामले में उछला ही, साथ ही आर्यन को कानूनी पचड़ो से भी गुज़ारना पड़ा। अब तक उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह नार्मल नहीं हो पाई है। हालांकि आर्यन को ड्रग्स से जूड़े मामले में जमानत दिए और क्लीन चिट मिले कई महीने हो चुके है।
Advertisement
अब, केस में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान ने कोर्ट से उनका पासपोर्ट वापस लौटाने की मांग की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। याचिका गुरुवार, 30 जून को उनके वकीलों अमित देसाई और देसाई देसाई कैरिमजी और मुल्ला के राहुल अग्रवाल के माध्यम से दायर की गई थी। 
आवेदन में, आर्यन खान ने बताया है कि एनसीबी चार्जशीट उनके पास नहीं है और इसलिए उनका पासपोर्ट वापस किया जाना चाहिए। अदालत ने मामले में एनसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख भी तय की है। 
यहां बता दें कि आर्यन खान को कोर्ट के द्वारा सशर्त जमानत दी गई थी। जिसके अनुसार उन्हें मुंबई या देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। इसी के चलते उन्हें कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा करवाना पड़ा था।
आर्यन खान ने मुंबई की आर्थर रोड जेल में तीन हफ्तों से ज़्यादा का समय बिताया, जहां उनके पिता शाहरुख खान भी उनसे मिलने गए थे। 
Advertisement
Next Article