साउथ अफ्रीका को हराने के बाद धोनी ने इस तरह रोहित शर्मा को दिया सम्मान, वीडियो वायरल
एमएस धोनी ने एक बार फिर से भारत को साउथ अफ्रीका को विश्व कप 2019 में अपने पहले मैच में 6 विकेट से हराकर अपनी महानता का परिचय दिया
08:26 AM Jun 06, 2019 IST | Desk Team
एमएस धोनी ने एक बार फिर से भारत को साउथ अफ्रीका को विश्व कप 2019 में अपने पहले मैच में 6 विकेट से हराकर अपनी महानता का परिचय दिया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
Advertisement
मैच के बाद और प्रेजेंटेशन खत्म होने के बाद जब पूरी भारतीय टीम मैदान छोड़कर जा रही थी उस समय एमएस धोनी सबसे आगे चल रहे थे लेकिन वह रूक गए। उन्होंने रोहित को भारत को मैदान से जाने के लिए नेतृत्व करने की अनुमति दी और उन्हें आगे चलने के लिए कहा। धोनी के इस जेस्चर ने साबित कर दिया कि वह बड़े दिल वाले हैं।
रोहित को टीम से बाहर जाने की अनुमति देने केलिए धोनी का यह वीडियो यहां देखें।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने ये कहा
मैच के बाद मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने कहा, गेंदबाजों के लिए इस पिच पर बहुत कुछ था। मैच के दौरान मैं अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल सका। मुझे अपने शॉट्स खेलने में समय लगा। मुझे अपने कुछ शॉट्स भी रोकने पड़े। शुरुआत में मेरी कोशिश बॉल छोडऩे की थी। मैं अपने बेसिक्स पर बने रहना चाहता था और साझेदारियां करना चाहता था।
रोहित शर्मा ने आगे कहा, अपनी जिम्मेदारी होती है सभी बल्लेबाजों की। पूरी टीम एक बल्लेबाज के भरोसे नहीं रहत सकती है। इसी टीम की पहचान यही है। हमने ऐसा ही किया है। क्रिकेट का यह बड़ा टूर्नामेंट है और किसी दिन कोई आगे होगा तो कभी कोई।
इंग्लैंड के मौसम पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, हम इंग्लैंड में गर्मियों की शुरुआत में खेल रहे हैं। आज के पूरे दिन मौसम अच्छा था, ज्यादा पसीना नहीं आया।
मुझे खेलने में मजा आया, हालांकि यह रोहित शर्मा की पहचान वाली पारी नहीं थी, लेकिन अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए इस तरह की बल्लेबाजी करनी पड़ी।
Advertisement