For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लैंड सीरीज में कमाल करने के बाद, टेस्ट रैंकिंग में Yashasvi Jaiswal का धमाल

04:07 PM Feb 21, 2024 IST | Sourabh Kumar
इंग्लैंड सीरीज में कमाल करने के बाद  टेस्ट रैंकिंग में yashasvi jaiswal का धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में दो डबल सेंचुरी लगा चुके भारत के युुवा सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाई है।

HIGHLIGHTS

  • Yashasvi Jaiswal को अब भारत के भव‍िष्य की टीम का बड़ा नाम माना जा रहा है
  • रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंचे
  • रविचंद्रन अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर जसप्रीत बुमराह के करीब पहुंच गए हैं

भारत के भव‍िष्य की टीम का बड़ा नाम है Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal को अब भारत के भव‍िष्य की टीम का बड़ा नाम माना जा रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम दिग्गज उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं। वैसे तो यह पहला मौका नहीं है, जब इस 22 साल के युवा बल्लेबाज ने सुर्खियां बटोरी है। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में उनकी पारी ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया है। इन पारियों का यशस्वी जायसवाल को ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी फायदा मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि दूसरी पारी में शतक के करीब पहुंचने के बाद शुभमन गिल तीन स्थान आगे बढ़कर 35वें स्थान पर हैं।

रवींद्र जडेजा 41वें से 34वें स्थान पर पहुंचे

वहीं, अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 75वें और 100वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है। राजकोट में प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा की पहली इनिंग में 112 रन की पारी ने उन्हें बल्लेबाजों में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और वह 416 से करियर के सर्वश्रेष्ठ 469 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं। इस बीच, केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में सातवां शतक लगाने के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट के बाद एक स्थान की छलांग लगाकर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के करीब पहुंच गए हैं। जबकि, इसी सूची में जडेजा तीन स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की पहली इनिंग में 153 रन की पारी ने उन्हें 12 स्थान ऊपर उठाकर 13वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sourabh Kumar

View all posts

Advertisement
×