Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेज प्रताप को पार्टी से निकालने के बाद RJD ने जारी किया पत्र, खोले कई राज

तेज प्रताप की बर्खास्तगी पर लालू का खुला पत्र

11:11 AM Jun 02, 2025 IST | Shivangi Shandilya

तेज प्रताप की बर्खास्तगी पर लालू का खुला पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में हलचल मच गई है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राजद द्वारा जारी पत्र में लालू के निर्देश का हवाला दिया गया है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के प्रति भावनात्मक संदेश साझा किया।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव से पहले ही राजनीतिक गलियारों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 25 मई को आरजेडी सुप्रीमो ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की थी। उन्होंने आधिकारिक तौर पर x पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि अब से पार्टी और परिवार में उसकी कोई भूमिका नहीं होगी। इस बीच राजद ने एक पत्र जारी किया है। तो चलिए जानते है इस पत्र में पार्टी की तरफ से क्या लिखा गया है।

पत्र में क्या लिखा है?

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पत्र जारी किया है। पत्र में लिखा है, “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश के आलोक में श्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह सालों के लिए बाहर किया जाता है.” यह पत्र 25 मई की तारीख का है, लेकिन पार्टी ने बीते रविवार को सार्वजानिक किया है। इस पत्र के सामने आने के बाद तेज प्रताप को पार्टी से आधिकारिक तौर पर निकाल दिया गया है. पत्र में साफ़ तौर पर लालू यादव के निर्देश का जिक्र है।”

Advertisement

तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा

वहीं लालू यादव के निर्देश के बाद भले ही राजद की तरफ से पत्र जारी कर तेज प्रताप को राजद से निकाल दिया गया है। लेकिन तेज प्रताप का प्रेम परिवार के लिए दिखने लगा है। रविवार को तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “मेरे प्यारे-मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा.”

जानें क्या है पूरा मामला?

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। उन्होंने कहा था कि हम 12 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उनके पोस्ट पर बवाल मचने के बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि मेरी एक्स का अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए लालू यादव ने उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

JEE Advanced 2025: कोटा के चार छात्र Top-10 में, रजित गुप्ता ने हासिल की पहली रैंक

Advertisement
Next Article