टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मालेरकोटला रोड़ पर हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद 2 गैंगस्टार काबू, एक फरार

गैंगस्टरों द्वारा चलाई गई गोली एक सब इंस्पेक्टर को भी लगी जिसे डीएमसी में भर्ती कराया गया है। मगर इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है।

06:57 PM Mar 28, 2019 IST | Desk Team

गैंगस्टरों द्वारा चलाई गई गोली एक सब इंस्पेक्टर को भी लगी जिसे डीएमसी में भर्ती कराया गया है। मगर इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है।

लुधियाना : हरियाणा के न. वाली स्विफट कार में सवार सुक्खा काहलवां ग्रुप के गैंगस्टार अमरवीर सिंह उर्फ लाली चीमा एक मुठभेड़ के दौरान लुधियाना में घायल होने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े। लाली चीमा के साथ उनका एक अन्य साथी भी पुलिस ने गिरफतार किया है। जबकि तीसरा साथी मोके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हुआ है। पंजाब पुलिस की आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) की विशेष टीम ने लुधियाना-मालेरकोटला रोड पर स्थित कस्बा डेहलों में हुई मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अमरवीर सिंह उर्फ लाली चीमा और उसके साथी काका को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

दोनों तरफ से चली गोलियों में लाली चीमा घायल हो गया। एक सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह के भी घायल होने की सूचना है। घायलों में से एक को लुधियाना के सिविल और अन्य को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि इस एनकाउंटर की किसी एजेंसी ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। मगर पटियाला से ओकू के एआइजी जीएस चौहान ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह सारी कार्रवाई चंडीगढ़ से आई टीम ने की है। जानकारी के मुताबिक अचानक हुई इस मुठभेड़ के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के राहगिरियों और दुकानदारों में दहशत उत्पन्न हो गया।

गैंगस्टार स्विफट कार में सवार थे। सूत्रों के मुताबिक विशेष पुलिस टीम के सदस्य एएसआइ हरदीप सिंह और कृपाल सिंह पटियाला से ही गैंगस्टारों की कार का पीछा पुलिस स्र्कोपियों गाड़ी से कर रहे थे। डेहलों चौक में जब अपनी कार रोंकी तो पुलिस ने यकायक स्विफट को घेर लिया। पुलिस की भनक लगते ही गैंगस्टारों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान क्रास फायरिंग में एक गोली अमरवीर की टांग में लगी जबकि दूसरे आरोपी कुलदीप काला को पुलिस ने पीछे से दबोच लिया। स्मरण रहे कि गैंगस्टार लाली चीमा कपूरथला के गांव भूसेवाला और कुलदीप सिंह काका तलवंडी भाई का रहने वाला है और इनपर दर्जनों बड़े मुकदमें दर्ज है।

पंजाब पुलिस के अलावा कई राज्यों की पुलिस को यह वांछित थे। गैंगस्टार अमरवीर सिंह ने कांग्रेसी एमएलए नवतेज सिंह को जान से मारने की धमकी दी हुई थी। विधायक ने बाकायदा इसकी शिकायत डीजीपी को भी की थी और इसके बाद पुलिस की विशेष जांच टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया था। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त डेहलों मेन चौक पर स्थित मोबाइल की दुकान के बाहर तीनों गैंगस्टर खड़े थे। उनकी सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार सराभा रोड पर खड़ी थी। उसी दौरान मालेरकोटला की तरफ से आई सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी वहां आकर रुकी। उसमें से सिविल ड्रेस पहने लोग उतरे।

उन्होंने उन तीनों गैंगस्टर्स को ललकारा। उन्हें देखते ही तीनों गैंगस्टरों ने पहले मोबाइल शॉप के अंदर जाने की कोशिश की। मगर दुकानदार ने तुरंत शटर नीचे गिरा लिया। इस पर दो लोग लुधियाना की तरफ भागे जबकि एक को टीम ने मौके पर दबोच लिया। भाग रहे एक गैंगस्टर लाली चीमा की बाईं टांग में गोली मार कर टीम ने उसे भी पकड़ लिया। टीम ने इस पूरी कार्रवाई में केवल पांच मिनट लगाए। दोनों आरोपितों को गाड़ी में बैठा कर घायल लाली चीमा का इलाज कराने के लिए टीम पहले उसे डेहलों के सिविल अस्पताल ले गई। मगर वहां से उसे लुधियाना सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों द्वारा चलाई गई गोली एक सब इंस्पेक्टर को भी लगी जिसे डीएमसी में भर्ती कराया गया है। मगर इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है।

Advertisement
Next Article