Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गिलक्रिस्ट के सुझाव के बाद हरभजन ने साधा निशाना

हरभजन 2001 में टेस्ट हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

03:46 PM Sep 04, 2019 IST | Desk Team

हरभजन 2001 में टेस्ट हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के सुझाव के बाद हरभजन ने नाराज़गी जताते हुए उनके ऊपर निशाना साधा। गौरतलब हो कि 2001 में हरभजन सिंह ने ऐतिहासिक हैट्रिक ली थी जिसमें गिलक्रिस्ट की भी विकेट शामिल थी। एक प्रशंसक ने हरभजन की इस उपलब्धि का वीडियो साझा किया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए गिलक्रिस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ‘डीआरएस नहीं’ था। 
Advertisement
आस्ट्रेलिया का यह पूर्व बल्लेबाज संभवत: सुझाव दे रहा था कि अगर उस समय डीआरएस उपलब्ध होता तो वह पगबाधा के फैसले को बदलवाने में सफल रहता। हरभजन ने यह टिप्पणी करने पर गिलक्रिस्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उस स्पैल के दौरान अधिक समय नहीं टिक पाते। 
इस पूर्व भारतीय आफ स्पिनर ने कहा, ‘‘आपको लगता है कि आप पहली गेंद पर आउट नहीं होते तो लंबे समय तक खेलते रहते? इन चीजों को लेकर रोना बंद करो दोस्त… सोचा था कि खिलाड़ी के रूप में करियर खत्म करने के बाद आप समझदारी भरी बातें करेंगे… लेकिन कुछ चीजें कभी नहीं बदलती… आप इसका शीर्ष उदाहरण हो। हमेशा रोते रहते हो।’’ 
हरभजन 2001 में टेस्ट हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। इन दोनों के अलावा इरफान पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 
Advertisement
Next Article