Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आर्यन खान को क्लीन चिट दिलाने के बाद लॉयर मानशिंदे ने रिया के केस को रीओपन करने की लगाई गुहार

पिछले साल क्रूज ड्रग केस मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने क्लीन चिट दे दी है। आर्यन खान का केस लड़ रहे लॉयर सतीश मानशिंदे ने अपने लगातार प्रयासों से आर्यन खान को बाइज़्ज़त बरी करने में सफलता पाई।

11:16 AM May 29, 2022 IST | Desk Team

पिछले साल क्रूज ड्रग केस मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने क्लीन चिट दे दी है। आर्यन खान का केस लड़ रहे लॉयर सतीश मानशिंदे ने अपने लगातार प्रयासों से आर्यन खान को बाइज़्ज़त बरी करने में सफलता पाई।

पिछले साल क्रूज ड्रग केस मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने क्लीन चिट दे दी है। आर्यन खान का केस लड़ रहे लॉयर सतीश मानशिंदे ने अपने लगातार प्रयासों से आर्यन खान को बाइज़्ज़त बरी करने में सफलता पाई। 
Advertisement
मानशिंदे वही लॉयर है जो सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में शक के शिकंजे में फंसी एक्ट्रेस रिया चक्रबोर्ती के ड्रग केस को हैंडल कर रहे है।  मानशिंदे आर्यन खान केस में जीत मिलने के बाद अब रिया के केस को भी फिर से ओपन करने की गुहार लगा दी है। साल 2020 में NCB द्वारा ड्रग मामले में पकड़ी गयी रिया चक्रबोर्ती के केस को मानशिंदे फिर से ओपन करना चाहते है। 
 मानशिंदे ने ये भी कहा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होते बॉलीवुड योंग्सटर्स के फंसने की असल कहानी कोई नहीं जनता। आर्यन ड्रग मामले में फंसे उन 6 लोगो में है जिन्हे NCB ने क्लीन चिट दे दी है। NCB ने ये भी माना की आर्यन के केस में NCB की बुनियादी टीम ने लापरवाही की थी। आर्यन खान के पास से ड्रग्स न मिलने की बात भी NCB ने कुबूली। 
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से मौत की जांच के बाद चक्रवर्ती NCB के दायरे में आ गए थे, जिसमें उन पर ड्रग्स की बिक्री और खरीद से रिलेटेड  व्हाट्सएप चैट का एक निशान सामने आया था। भाई शोइक को गिरफ्तार किए जाने के चार दिन बाद उसे 8 सितंबर, 2020 को गिरफ्तार किया गया था। भाई-बहनों पर NCB द्वारा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की अन्य धाराओं के बीच उपभोग, कब्ज़ा, अवैध तस्करी के लिए मामला दर्ज किया गया था।
अब आर्यन के क्लीन चिट मिलने के बाद मानशिंदे ने रिया के केस को रीओपन करने की मांग करते हुए कहा  “वह न तो कंस्यूमर थी और न ही उससे कुछ बरामद किया गया था, व्हाट्सएप चैट्स के अलावा उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जिसकी कोई पुष्टि नहीं थी। उन्होंने पेमेंट की कुछ रैंडम एंट्रीज के आधार पर उसे बुक किया, जिसकी कोई पुष्टि नहीं थी।”
मानशिंदे की बातो से यही लगता है की वह अपनी क्लाइंट रिया के केस को लेकर काफी संजीदा है और आर्यन के बाद अब वह रिया की बेगुनाही साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे।  आपको बता सुशांत सिंह की मौत और फिर ड्रग्स मामले में फंसने के बाद रिया चक्रबोर्ती कैमरा की नज़रो से काफी वक़्त तक दूर ही रही थी।  उन्हें न किसी फिल्म में देखा गया और नहीं किसी सोशल गाथेरिंग में। 
Advertisement
Next Article