Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत के बाद हांगकांग टीम ने काला चश्मा पर नाचा, वीडियो हो रही जमकर वायरल

भारत ने जब जिंबाब्वे के दौरे पर 3-0 से जीत हासिल की थी, तब पूरी टीम ने काला चश्मा गाने पर डांस कर मस्ती की थी, वही अंदाज अब हांगकांग ने दिखाया. हांगकांग ने भी लीग राउंड क्वालीफाई करने के बाद बिल्कुल इसी तरह का जश्न मनाया.

01:27 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team

भारत ने जब जिंबाब्वे के दौरे पर 3-0 से जीत हासिल की थी, तब पूरी टीम ने काला चश्मा गाने पर डांस कर मस्ती की थी, वही अंदाज अब हांगकांग ने दिखाया. हांगकांग ने भी लीग राउंड क्वालीफाई करने के बाद बिल्कुल इसी तरह का जश्न मनाया.

भारतीय टीम के राह पर अब हांगकांग क्रिकेट टीम चलना शुरू कर दिया हैं. इस टीम ने क्वालीफाई राउंड में अपने सभी मैच जीतने के बाद एशिया कप में भारत, पाकिस्तान के ग्रुप-ए में अपनी जगह बना ली है. इस टीम ने यूएई को 8 विकेट से हराकर अपनी जगह एशिया कप के लीग राउंड में बनाई है. वहीं इस टीम ने लीग राउंड में पहुंचने की खुशी काफी अलग अंदाज में मनाया. या फिर कह सकते है कि भारतीय टीम का दूसरा अवतार दिखा. 
Advertisement
भारत ने जब जिंबाब्वे के दौरे पर 3-0 से जीत हासिल की थी, तब पूरी टीम ने काला चश्मा गाने पर डांस कर मस्ती की थी, वही अंदाज अब हांगकांग ने दिखाया. हांगकांग ने भी लीग राउंड क्वालीफाई करने के बाद बिल्कुल इसी तरह का जश्न मनाया.
हांगकांग के खिलाड़ियों पूरी तरह से भारतीय टीम का कॉपी करते दिखे. इस टीम के खिलाड़ी पहले ईशान किशन के स्टेप्स को फॉलो-अप किया, इसके बाद सभी ने शुभमन गिल और बाकी भारतीय खिलाड़ियों के स्टेप को कॉपी किया. 
हालांकि हांगकांग के लिए इस तरह की मस्ती जायज भी थी,क्योंकि इस टीम को खुद भी पता है कि आगे का सफर काफी मुश्किल भरा होने वाला है. इस टीम का एशिया कप के लीग मैच में पहली मुकाबला 31 अगस्त को भारत के खिलाफ होगा और दूसरा मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. दोनों ही मुकाबले को जीतना हांगकांग के लिए किसी जंग जीतने से कम नहीं होगा. पर अगर यह टीम उलटफेर करने में सफल होती है तो इतिहास ही रचा जाएगा. 
इस टीम के खिलाड़ी ने जो काला चश्मा गाने पर मस्ती करते हुए डांस किया है, वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.  मेन इन ब्लू के बाद मेन इन रेड ने फिर से वहीं गाने पर, उसी स्टेप के साथ वही मस्ती करते दिखे. 
हालांकि आगे का सफर हांगकांग का कैसा होगा, से तो वक्त आने पर ही पता लगेगा. 
Advertisement
Next Article