ईरान की धमकी के बाद इजराइल ने अपने नागरिकों से खाड़ी देशों की यात्रा नहीं करने की अपील की
इज़राइल ने अमेरिका की मध्यस्था में हाल में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे
04:59 PM Dec 04, 2020 IST | Desk Team
इज़राइल सरकार ने ईरान की ओर से होने वाले हमलों की आशंका को देखते हुए अपने नागरिकों से कहा है कि वे संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा से बचें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईरान ने अपने शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक डॉ मोहसिन फखरीजादेह की हत्या के बाद इज़राइल के ठिकानों पर हमला करने की धमकी दी थी और इस धमकी को ध्यान में रखते हुए ही इज़राइल ने यह यात्रा परामर्श जारी किया है। ईरान ने वैज्ञानिक की हत्या के पीछे इज़राइल का हाथ होने का आरोप लगाया है।
Advertisement
हालांकि ईरान द्वारा लगाए गए आरोपों पर इज़राइल की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें इज़राइल ने अमेरिका की मध्यस्था में हाल में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद इस महीने हजारों इज़राइली पर्यटक खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले थे।
Advertisement