जय भानुशाली के बाद बिग बॉस के घर मे एंट्री लेने की है माही विज की बारी?
सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही सीजन 16 के साथ टीवी पर वापसी करेगा। ऐसे मे बिग बॉस के नए सीजन के लिए कई नाम सामने आ रहे है। इनमे से एक नाम पिछले सीजन के कंटेस्टेंट और फेमस होस्ट भावनुशाली की पत्नी का है। दावा है कि जय भावनुशाली की पत्नी माही विज इस बार बिग बॉस में नजर आ सकती हैं।
04:27 PM May 06, 2022 IST | Desk Team
सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही सीजन 16 के साथ टीवी पर वापसी करेगा। हर बार इस शो मे कई बड़े चेहरे देखने को मिलते है, चाहे वो छोटे पर्दे के हो या फिल्म इंडस्ट्री के। ऐसे मे बिग बॉस के नए सीजन के लिए कई नाम सामने आ रहे है। इनमे से एक नाम पिछले सीजन के कंटेस्टेंट और फेमस होस्ट भावनुशाली की पत्नी का है। दावा है कि जय भावनुशाली की पत्नी माही विज इस बार बिग बॉस में नजर आ सकती हैं।
Advertisement
वहीं, इन सब खबरों पर अब खुद माही विज ने रिएक्ट किया है और सच्चाई बताई है। माही विज ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने सलमान खान के ‘बिग बॉस’ में आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘कभी किसी काम को न नहीं कहना चाहिए। लेकिन हां, अभी के लिए तो नहीं है। मैं अपनी बेटी तारा को छोड़ना नहीं चाहती हूं। वह अभी बहुत छोटी है।’
साथ ही, माही विज ने पति जय भानुशाली के ‘बिग बॉस’ मे खेलने के तरीके पर भी रिएक्शन देते हुए बताया कि उन्होंने ईमानदारी से अपना खेल खेला है और उन्हें जय के खेल पर गर्व है। माही ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दर्शक बहुत ही भोले हैं और उन्हें जो भी दिखाया जाता है वह वहीं सच मान लेते हैं। मैंने शो को सातों दिन और हर घंटे देखा है। मुझे जय के खेल पर गर्व है। वह अपने आत्मसम्मान और गरीमा के साथ ‘बिग बॉस’ से बाहर आए।’
इस इंटरव्यू में माही विज ने शो के मेकर्स को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेकर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से लोगों को दिखाते हैं। उन्होंने शो की शुरुआत में ही तय कर लिया था कि विनर कौन बनेगा और रनरअप कौन रहेगा। वह खुद लोगों का सफर तय करते हैं। बिग बॉस के घर में हम अपना सफर खुद नहीं बनाते हैं। बल्कि मेकर्स ही हमारा सफर तय करते हैं।
बता दे कुछ दिनों पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमे माही को सलमान खान के साथ देगा गया था। उस दौरान माही के साथ पति जय भानुशाली और बेटी तारा भी थी। वही सलमान तारा के साथ समय बिताते दिखाई दे रहे थे।
Advertisement